The Lallantop

हार्दिक बोले- रोहित के मास्टर प्लान से ऐसे T20 World Cup जीती टीम इंडिया!

भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 World Cup 2024 के फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को हराया था. उस जीत के हीरोज़ में से एक रहे हार्दिक पंड्या ने अब इस जीत में रोहित शर्मा के मास्टर प्लान पर बात की है.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक और रोहित ने मिलकर दिलाई इंडिया को जीत (PTI)

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने T20 World Cup 2024 जीता. इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में भारतीय टीम ने अंतिम मोमेंट्स में कमाल वापसी की थी. इस वापसी की शुरुआत हुई हेनरिक क्लासेन के विकेट से. जो मिला हार्दिक पंड्या को. अब हार्दिक ने इस विकेट के पीछे रोहित शर्मा के मास्टर प्लान पर बात की है.

Advertisement

दरअसल क्लासेन ने इस मैच में अपनी क्लीन हिटिंग से गदर मचा दिया था. एक वक्त साउथ अफ़्रीका को 24 गेंदों पर 26 रन की जरूरत थी. लेकिन पंड्या ने 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्लासेन को निपटा दिया. इस विकेट के बाद, भारतीय टीम ने मैच भी अपने नाम कर लिया. अब हार्दिक ने बताया है कि इस विकेट से पहले उनकी रोहित से क्या चर्चा हुई थी. ICC से बात करते हुए वह बोले,

'मैं और रोहित शर्मा बहुत सालों से साथ खेल रहे हैं. उन्हें मेरी पर्सनैलिटी और मैं क्रिकेट में अवेयरनेस को कितना महत्व देता हूं, ये दोनों चीजें पता हैं. इस गेंद से पहले रोहित ने मुझे क्लासेन को वाइड गेंद डालने की सलाह दी थी. मुझे भी पता था कि वो सोच रहे होंगे कि मैं गेंद को स्टंप पर डालूंगा. उनका पैर थोड़ा सा लेग स्टंप की ओर था.

इसलिए मुझे पता था कि वो इसी तरफ़ शॉट खेलेंगे. अपने रन-अप से ठीक पहले, मैंने उनकी ओर देखा और खुद से कहा कि मैं एक स्लोअर गेंद डालूंगा क्योंकि हमने उस हिसाब से फ़ील्डिंग नहीं लगाई थी. मैं उन्हें छलना चाहता था. गेंद को हिट करने का उनका तरीक़ा कमाल था. क्लासेन के विकेट ने हमारी जीत का रास्ता खोल दिया.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: ‘रविंद्र जडेजा जैसे प्लेयर को आपने क्यों चुना?’

हार्दिक की इस गेंद को क्लासेन डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर मारना चाहते थे. लेकिन गेंद उनके बल्ले का क़िनारा लेकर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई. और अगले ही ओवर में बुमराह ने मार्को येनसन के विकेट बिखेर दिए. भारत गेम में वापस आया. आखिरी ओवर में साउथ अफ़्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. हार्दिक ने इस ओवर में डेविड मिलर को भी निपटा, भारत को जिता दिया.

वीडियो: ऑफ़िस टीममेट्स, हार्दिक ने अपनी कप्तानी की खासियत में क्या बात बता दी?

Advertisement

Advertisement