भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच T20I सीरीज़ शुरू हो गई है. टीम इंडिया ने इस मैच में मुकेश कुमार और तिलक वर्मा को डेब्यू कराया है. मुकेश इससे पहले, इसी सीरीज़ में टेस्ट और वनडे डेब्यू कर चुके हैं. जबकि तिलक पहली बार भारतीय जर्सी में दिखेंगे. तिलक को कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडिया कैप दी. और इसके बाद उन्हें मोटिवेट करने के लिए बोले,
तिलक को डेब्यू पर दी ये सलाह, फिर मैच से पहले रो दिए हार्दिक पंड्या!
तिलक वर्मा ने किया T20I डेब्यू.


'ख़्वाब ऐसे ही तो बुने होते हैं. मेहनत करके यहां तक आया है. कुछ अलग नहीं करना है. यही सेम चीज करेगा तो लाइफ़ में और आगे जाएगा. गुड लक. खुद पर गर्व करो.'
इसी मैच से डेब्यू कर रहे मुकेश को युज़वेंद्र चहल ने कैप दी. बता दें कि वर्मा ने IPL2023 में कमाल की बैटिंग की थी. और इसी बैटिंग के चलते उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया. टॉस हारने के बाद कप्तान हार्दिक ने ये भी कहा कि ये टूर ऐसे ही प्रयोगों के लिए है. वह बोले,
'इस टूर का प्लान ही यही था. शायद हम यहां वर्ल्ड कप खेलने भी आएं. कुछ लोगों को यहां खेलने का मौका मिल सकता है. अगली बार हम जब आएंगे, तो तैयार रहेंगे. मैं चीजों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूं. मेरे लिए यह बस इम्प्रूव करने की बात है.
मैं प्रोसेस पर फ़ोकस करता हूं. आप शायद कुछ मैच हार सकते हैं, फ़ेल हो सकते हैं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. सारी बात खुद को चैलेंज करने की है. उमरान, बिश्वनोई नहीं खेलेंगे. हम तीन स्पिनर्स के साथ जा रहे हैं.'
बाद में जब मैच शुरू होने से पहले हार्दिक की एक तस्वीर भी वायरल हुई. दरअसल मैच से पहले जब दोनों टीम्स नेशनल एंथम के लिए खड़ी हुईं, उसी दौरान हार्दिक अपनी आंख पोंछते दिखे. और लोगों ने देखते ही देखते ये तस्वीर वायरल कर दी कि हार्दिक नेशनल एंथम के वक्त भावुक होकर रो पड़े. बता दें कि रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक ही सफ़ेद गेंद क्रिकेट में भारत को लीड कर रहे हैं.
उन्होंने इससे पहले हुए दो वनडे मैच में भी टीम इंडिया की कप्तानी की थी. भारत ने इसमें से एक मैच जीता जबकि एक गंवाया था. वनडे सीरीज़ में भारत ने 2-1 की जीत दर्ज की थी. बात इस मैच की करें तो वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.
टीम ने ठीकठाक शुरुआत भी की, लेकिन अंत में भारतीय स्पिनर्स ने उन्हें बांध दिया. स्पेशली कुलदीप यादव और युज़वेंद चहल ने कमाल की बोलिंग की. चहल ने अपने तीन ओवर्स में 24 रन देकर दो विकेट निकाले. जबकि कुलदीप ने चार ओवर्स में 20 रन देकर एक विकेट निकाला.
वेस्ट इंडीज़ के लिए कप्तान रोवमन पॉवेल ने 48, जबकि निकलस पूरन ने 41 रन की पारी खेली. ब्रैंडन किंग ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए. टीम ने अपने 20 ओवर्स में 149 रन बनाए. जवाब में भारत ने पावरप्ले खत्म होने तक दो विकेट खोकर 45 रन बना लिए थे. ईशान किशन छह, शुभमन गिल तीन रन बनाकर आउट हुए.
वीडियो: यशस्वी जायसवाल के पीनी पूरी वाले वीडियो की सच्चाई!