The Lallantop

क्रिस वोक्स ने संन्यास लिया, आखिरी मैच में भारत के खिलाफ टूटे हाथ से बैटिंग करने उतरे थे

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्रिस वोक्स का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं किया था. वो चोटिल भी थे. इन सभी वजहों से उन्होंने 2026 में वापसी की कोशिश करने के बजाय घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया.

Advertisement
post-main-image
साल 2011 से 2025 तक क्रिस वोक्स इंग्लैंड क्रिकेट का हिस्सा रहे. (Photo-PTI)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया. वोक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. वोक्स ने इंग्लैंड के लिए 15 साल तक क्रिकेट खेला. अपने करियर में वह दो वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा भी रहे. भारत के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज (Anderson Tendulkar Series) का ओवल टेस्ट उनका आखिरी मुकाबला साबित हुआ. यह वही मैच है जिसमें वोक्स टूटे हाथ के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
वोक्स को नहीं मिला था एशेज में मौका

क्रिस वोक्स को पिछले महीने भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी. भारत के खिलाफ इस मुकाबले में चोट के साथ भी अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे. हालांकि, इंग्लैंड वो मैच जीत नहीं पाई. चोट के बाद वो रिहैब पर गए. इसी दौरान एशेज के लिए टीम का एलान हुआ. उन्हें टीम में नहीं चुना गया. इसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट की ने माना कि वोक्स उनके प्लान में शामिल नहीं है. 

वोक्स ने एक्स पर अपने बयान में लिखा,

Advertisement

वह पल आ गया है, और मैंने तय कर लिया है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लूं. बचपन से ही मैं इंग्लैंड के लिए खेलना चाहता था और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने उन सपनों को जिया. पिछले 15 सालों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना, थ्री लायंस जर्सी पहनना और टीम के साथियों के साथ मैदान में उतरना. इनमें से कई अब मेरे करीबी दोस्त हैं. यह ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें मैं बहुत गर्व के साथ याद करूंगा.

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने क्रिस वोक्स के लिए लिखा, 

एक खिलाड़ी जिसकी हिम्मत फौलाद जैसी थी. आप क्रिकेट के सबसे बहादुर खिलाड़ियों में एक के तौर पर याद किए जाएंगे.

Advertisement

 

क्रिस वोक्स का करियर

वोक्स ने जनवरी 2011 में इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स के दौरे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्हें इस दौरे में टी20 और वनडे दोनों सीरीज़ में मौका मिला. इसके दो साल बाद उन्होंने टेस्ट में पदार्पण किया. 2013 एशेज़ का आखिरी टेस्ट वोक्स का डेब्यू था. वोक्स ने 62 टेस्ट मैचों में 192 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लॉर्ड्स में पाकिस्तान के खिलाफ 102 रन देकर 11 विकेट रहा.  
वोक्स  2019 में ऑयन मॉर्गन की कप्तानी में 50 ओवर का विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा वो 2022 के अंत में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप भी जीता है.

वीडियो: फाइनल मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में ट्रॉफी न लेने के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने क्या जवाब दिया?

Advertisement