The Lallantop

टॉप ऑर्डर ढेर हुआ, लेकिन हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने इंग्लिश बोलर्स को धो डाला

17वें ओवर की पहली बॉल पर हार्दिक ने जेमी ओवर्टन की बॉल पर छक्का लगा अपनी फिफ्टी पूरी की. 50 रन बनाने के लिए उन्होंने मात्र 27 गेंदों का सामना किया.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक और शिवम की पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 20 ओवर में 181 रन बनाए. (फोटो- PTI)

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का चौथा T20 मैच. पुणे में खेले जा रहे मैच में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे का बल्ला क्या खूब चला (Hardik Pandya and Shivam Dube shines). दोनों बैटर्स ने इंग्लिश बोलर्स की जमकर खबर ली. टॉप ऑर्डर के फ्लॉप शो के बाद हार्दिक और दुबे ने टीम इंडिया को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement

10वें ओवर की चौथी बॉल पर सेट रिंकू सिंह के आउट होने के बाद क्रीज पर कदम रखा हार्दिक पांड्या ने. यहां से पांड्या और शिवम दुबे की जोड़ी ने 87 रन जोड़े. वो भी सिर्फ 44 गेंदों में. 17वें ओवर की पहली बॉल पर हार्दिक ने जेमी ओवर्टन को छक्का लगा अपनी फिफ्टी पूरी की. 50 रन बनाने के लिए उन्होंने मात्र 27 गेंदों का सामना किया.

Advertisement

इसी ओवर की तीसरी बॉल पर हार्दिक ने एक चौका भी लगाया. लेकिन ओवर की आखिरी बॉल पर वो बटलर को कैच थमा बैठे. हार्दिक ने 30 गेंदों में 53 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए.

दूसरे एंड पर शिवम दुबे आखिरी तक टिके रहे. उन्होंने 34 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. वो पारी की आखिरी बॉल पर आउट हुए. दुबे ने अपने पारी में 7 चौके और 2 छक्के मारे. हार्दिक और शिवम की पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 20 ओवर में 181 रन बनाए. इन दोनों के अलावा ओपनर अभिषेक शर्मा 19 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. वहीं रिंकू सिंह ने 26 गेंदों में 30 रन बनाए.

रिकॉर्ड साझेदारी

हार्दिक और शिवम दुबे के बीच छठवें विकेट के लिए टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई. छठवें विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के बीच 2023 में हुई थी. दोनों ने पुणे में ही श्रीलंका के खिलाफ 91 रन जोड़े थे.

Advertisement
साकिब महमूद के एक और में तीन विकेट  

इससे पहले इंग्लिश बोलर साकिब महमूद ने भी एक रिकॉर्ड बनाया. पारी का पहला ओवर जोफ्रा आर्चर ने डाला. इस ओवर में उन्होंने 12 रन दिए. दूसरा ओवर कराने आए साकिब महमूद ने पहली गेंद पर ही संजू सैमसन को आउट कर दिया. संजू 3 रन बनाकर डगआउट लौट गए.

अगली गेंद पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा पहली ही बॉल पर आउट हो गए. तिलक के नाम गोल्डन डक रहा. इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साकिब की हैट्रिक तो नहीं होने दी. लेकिन ओवर की आखिरी बॉल पर SKY भी चलते बने. 4 गेंदों में बिना रन बनाए वो पवेलियन लौट गए.

इसी के साथ साकिब ने एक रिकॉर्ड बना डाला. वो ट्रिपल विकेट मेडन ओवर कराने वाले पहले इंग्लिश प्लेयर बन गए हैं. यही नहीं, भारत के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वो पहले बोलर हैं.

वीडियो: Ind vs SA T20: hardik Pandya के गेंदबाजी करते ही स्टेडियम में किसका हमला हुआ?

Advertisement