The Lallantop

मुंबई की हार के लिए हरभजन ने कोचिंग स्टाफ को ठहराया जिम्मेदार, बोले- 'बुमराह जैसे बॉलर...'

मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को मात दी, लेकिन दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को नहीं हरा पाए. इस मैच में डगआउट से लगातार खिलाड़ियों को सलाह दी जा रही थी. जिसपर हरभजन सिंह ने सलाह दी है.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस ही नहीं दुनिया के टॉप गेंदबाजों में शामिल है. (Photo-PTI)

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस सीजन के दूसरे फेज में कमबैक तो किया, लेकिन ये कमबैक उन्हें केवल दूसरे क्वालिफायर तक ही पहुंचा पाया. दूसरे क्वालिफायर में उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ हार मिली. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस हार के बड़ा कारण बताया है. उनके मुताबिक मैदान से ज्यादा डगआउट में बैठे लोग इस हार के लिए जिम्मेदार हैं.

Advertisement

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मैच के बारे में बात की और टीम में शामिल पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी लसित मलिंगा और महेला जयवर्धने को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा,  

मुंबई इंडियंस के डगआउट को देखिए. जब ​​टीम रन लुटा रही थी, तो बाहर से बहुत ज़्यादा दखलंदाज़ी हो रही थी. टीम के कोच बुमराह जैसे गेंदबाज को बता रहे हैं कि क्या करना है और क्या नहीं. ड्रेसिंग रूम को शांत और संयमित रहने की ज़रूरत है. कोच को सिर्फ सलाह देनी चाहिए. हताशा नहीं दिखानी चाहिए. इसलिए कहीं न कहीं मुझे लगा कि जब ऐसा बहुत ज्यादा होता है, तो इससे उनका मनोबल टूट जाता है.

Advertisement
कई ट्रॉफी जीत चुके हैं खिलाड़ी

हरभजन के मुताबिक कोचिंग स्टाफ में शामिल लोग ऐसे खिलाड़ियों को सलाह दे रहे थे, जो कि खुद को कई बार साबित कर चुके हैं और उन्हें हर समय सलाह की जरूरत है. पूर्व स्पिनर ने कहा,

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ये बड़े खिलाड़ी हैं. और जब वो खेल रहे हों, तो उन्हें वह करने दें जो उन्हें टीम के लिए करना चाहिए. उन्होंने एक साथ कई ट्रॉफी जीती हैं. लेकिन कोचिंग स्टाफ़ बार-बार हस्तक्षेप कर रहा था और अपने हाथों से इशारे कर रहा था.

यह भी पढ़ें - IPL Final 2025:  RCB  फैन्स के लिए खबर अच्छी नहीं है! बेंगलुरु की टीम को लग सकता है डबल झटका!

Advertisement
जयवर्धने और बुमराह का वीडियो भी हुआ था वायरल

बताते चलें कि एलिमिनेटर मुकाबले में जब मुंबई ने गुजरात टाइटंस का सामना किया, तब भी एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में जयवर्धने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर नाराज होते दिख रहे थे. फैंस ने इस वीडियो के बाद जयवर्धने को ट्रोल किया था.

वीडियो: वढ़ेरा को रिटेन न कर पाना मुंबई को खल गया, हाथ से खींच ली जीत

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement