पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस सीजन के दूसरे फेज में कमबैक तो किया, लेकिन ये कमबैक उन्हें केवल दूसरे क्वालिफायर तक ही पहुंचा पाया. दूसरे क्वालिफायर में उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ हार मिली. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस हार के बड़ा कारण बताया है. उनके मुताबिक मैदान से ज्यादा डगआउट में बैठे लोग इस हार के लिए जिम्मेदार हैं.
मुंबई की हार के लिए हरभजन ने कोचिंग स्टाफ को ठहराया जिम्मेदार, बोले- 'बुमराह जैसे बॉलर...'
मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को मात दी, लेकिन दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को नहीं हरा पाए. इस मैच में डगआउट से लगातार खिलाड़ियों को सलाह दी जा रही थी. जिसपर हरभजन सिंह ने सलाह दी है.
.webp?width=360)
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मैच के बारे में बात की और टीम में शामिल पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी लसित मलिंगा और महेला जयवर्धने को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा,
मुंबई इंडियंस के डगआउट को देखिए. जब टीम रन लुटा रही थी, तो बाहर से बहुत ज़्यादा दखलंदाज़ी हो रही थी. टीम के कोच बुमराह जैसे गेंदबाज को बता रहे हैं कि क्या करना है और क्या नहीं. ड्रेसिंग रूम को शांत और संयमित रहने की ज़रूरत है. कोच को सिर्फ सलाह देनी चाहिए. हताशा नहीं दिखानी चाहिए. इसलिए कहीं न कहीं मुझे लगा कि जब ऐसा बहुत ज्यादा होता है, तो इससे उनका मनोबल टूट जाता है.
हरभजन के मुताबिक कोचिंग स्टाफ में शामिल लोग ऐसे खिलाड़ियों को सलाह दे रहे थे, जो कि खुद को कई बार साबित कर चुके हैं और उन्हें हर समय सलाह की जरूरत है. पूर्व स्पिनर ने कहा,
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ये बड़े खिलाड़ी हैं. और जब वो खेल रहे हों, तो उन्हें वह करने दें जो उन्हें टीम के लिए करना चाहिए. उन्होंने एक साथ कई ट्रॉफी जीती हैं. लेकिन कोचिंग स्टाफ़ बार-बार हस्तक्षेप कर रहा था और अपने हाथों से इशारे कर रहा था.
बताते चलें कि एलिमिनेटर मुकाबले में जब मुंबई ने गुजरात टाइटंस का सामना किया, तब भी एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में जयवर्धने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर नाराज होते दिख रहे थे. फैंस ने इस वीडियो के बाद जयवर्धने को ट्रोल किया था.
वीडियो: वढ़ेरा को रिटेन न कर पाना मुंबई को खल गया, हाथ से खींच ली जीत