The Lallantop

'RIP टेस्ट क्रिकेट', कोलकाता टेस्ट को लेकर क्यों भड़क गए हरभजन?

Harbhajan Singh on Eden Gardens Pitch : भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर Harbhajan Singh कोलकाता टेस्ट को लेकर भड़क गए हैं. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नाराजगी भी जाहिर की है.

Advertisement
post-main-image
हरभजन सिंह ने कोलकाता की पिच को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. (फोटो-PTI)

कोलकाता टेस्ट में एक बार फिर मैच से ज्यादा चर्चा पिच की हो रही है. भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में महज दूसरे दिन जिस तरह बॉल टर्न कर रही थी, उसे देख यही लग रहा है कि टीम इंडिया को सेकंड इनिंग में अगर 100 रन भी चेज करना पड़ा तो ये बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाला है. दूसरे दिन पहले सेशन के दूसरे घंटे से ही पिच ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था. इसे देख कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल उठाए हैं. उसमें भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी शामिल हैं. हरभजन ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए, ‘RIP टेस्ट क्रिकेट’ तक कह दिया है. मैच को देख कर यही लग रहा है कि मुश्किल से ये मैच तीसरे दिन दूसरे सेशन तक जा सकेगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रैंक टर्नर नज़र आई है अब तक पिच

साउथ अफ्रीका ने पहली इनिंग में यहां 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 30 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन, दूसरी इनिंग में साउथ अफ्रीका का हाल इससे भी बुरा है. दूसरे दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने महज 93 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. उनकी लीड भी महज 63 रनों की ही है.

टेस्ट मैच के पहले सेशन में पेसर्स का जलवा रहा. बुमराह-सिराज ने पहली इनिंग में 7 विकेट झटके. लेकिन, दूसरे दिन पूरी तरह से स्पिनर्स का बोलबाला रहा. पहले साउथ अफ्रीका की ओर से हार्मर ने 4 और महाराज ने 1 विकेट लिया. उसके बाद टीम इंडिया की ओर से जडेजा ने 4, कुलदीप ने दो और अक्षर ने विकेट लिया. पिच में अनियमित उछाल के साथ-साथ खतरनाक टर्न भी नज़र आई.

Advertisement

ये भी पढ़ें : शाहरुख ने रसेल, RCB ने लिविंग्सटन, IPL 2026 से पहले, वो प्लेयर्स जिनका टीम ने छोड़ा साथ

कई पूर्व क्रिकेेेेटर्स ने पिच पर दी प्रतिक्र‍िया

इसी कारण पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इसे लेकर इतनी नाराजगी व्यक्त की. हरभजन ने एक्स पर लिखा,

टेस्ट क्रिकेट भारत vs साउथ अफ्रीका दूसरे दिन ही खेल लगभग खत्म हो गया था. टेस्ट क्रिकेट का क्या मजाक बनाया है. #RIP टेस्ट क्रिकेट.

Advertisement

वहीं, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भी इसे बेकार पिच करार दिया. उन्होंने लिखा,

कोलकाता में बेकार पिच. #INDvSA.

पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन एरॉन फिंच की भी कोलकाता की पिच को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इसे लेकर अपने फॉलोअर्स से पूछा है कि उनकी पिच को लेकर क्या राय है. उन्होंने लिखा,

कोलकाता हम जिस तरह का विकेट देख रहे हैं, उसे लेकर आपकी क्या राय है? मुझे ये देखकर बहुत मज़ा आता है जब फील्डर्स बैटर्स को पूरी तरह से घेर कर खड़े होते हैं और बॉल इतनी स्पिन हो, ये देखकर बहुत मजा आता है.

वहीं, हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन ने पिच को डिफेंड किया है. उन्होंने बैटर्स की टेक्निक पर सवाल उठाया है. उन्होंने जोर दिया कि कैसे साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा दूसरी इनिंग में इस पिच पर बेहतरीन बैटिंग करते नज़र आए हैं. अश्वि‍न ने कहा,

हे फिंची, बावुमा ने साफ तौर पर दर्शाया है कि डिफेंस टेक्निक के साथ कैसे इस पिच को मैनेज किया जा सकता है. अगर आप लेंथ को पिक नहीं करेंगे तो ये हाल तो होना ही है.

टेस्ट मैच जैसे ही फाइनल फेज में पहुंचा है, ये तो जाहिर है कि कोलकाता की पिच पर आगे भी बहुत बातें होंगी. चौथी इनिंग में टीम इंडिया को बैटिंग करनी है. ऐसे में टीम यही चाहेगी कि उन्हें किसी भी तरह 100 रन से ज्यादा का टारगेट न मिले. क्योंकि ऐसे में यहां चेज आसान नहीं होगा. कोलकाता में जो सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ है, वो भी महज 114 रन है. भारतीय टीम ने ही ये कारनामा 2004 में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ किया था.

वीडियो: भज्जी-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल बाद सामने आया, ललित मोदी ने रिलीज किया वीडियो

Advertisement