The Lallantop

कोहली और रोहित ने सोचा नहीं होगा फैन्स उनके लिए ये कह देंगे

Border Gavaskar Trophy 2024 के चौथे टेस्ट की आखिरी पारी में विराट कोहली ने केवल 15 रन बनाए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद से फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है. एक्स पर #Retire और #RohitKohliOut जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर फैंस विराट और रोहित की रिटायरमेंट की मांग कर रहे हैं. (PTI)

टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट 184 रनों से हार गई है (India lost Melbourne Test). मैच के आखिरी दिन भी बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. 340 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी भारतीय टीम महज 155 रन बनाकर सिमट गई. यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिकने को राजी नहीं दिखा. नया टैलेंट हो या पुराने दिग्गज, सब एक के बाद एक चलते बने. इस मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास की मांग ने नाटकीय ढंग से जोर पकड़ लिया है. सोशल मीडिया पर फैन्स साफ लिख रहे हैं कि इन दोनों क्रिकेटरों को अब अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर देनी चाहिए.

Advertisement

विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट की चौथी इनिंग में जहां केवल 15 रन बनाए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद से फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है. एक्स पर #Retire  और #RohitKohliOut जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.

अभिषेक नाम के एक यूजर ने एक वीडियो डाला है. इसमें सिक्योरिटी गार्ड्स किसी शख्स को मैदान से जबरन बाहर ले जाते दिख रहे हैं. देखने में ये शख्स किसी क्रिकेटर जैसा लग रहा है. हालांकि हो सकता है वीडियो AI से बनाया गया हो. बहरहाल, ध्यान देने वाली चीज है पोस्ट का कैप्शन जिसमें अभिषेक ने लिखा है, “कोहली और रोहित के लिए मेरा ऑनेस्ट रिएक्शन.”

Advertisement

एक अन्य अकाउंट से एक फोटो डाली गई है जिसमें यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल, रोहित शर्मा को कंधे पर उठाए हुए हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 

"रोहित शर्मा को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. हैपी रिटायरमेंट. आपकी सेवाओं को मिस किया जाएगा."

Advertisement

मीम फीवर नाम के एक पेज ने एक फोटो डाली है जिसमें कोहली पुष्पा के पोज में नजर आ रहे हैं. इस फोटो के नीचे लिखा गया है,

"रोहित को कोई अकेले रिटायरमेंट के लिए ट्रोल ना करे इसलिए जल्दी आउट हो जाता हूं."

कुनाल नाम के एक यूजर ने एक फोटो पोस्ट की है. जिसमें जसप्रीत बुमराह टीवी स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं. और फोटो के नीचे लिखा हुआ है, 

“1 कोच और 2 प्लेयर्स टीम में फिट नहीं बैठ रहे हैं.”

iouuiuhyugy
एक्स ग्रैब

फैन्स के अलावा पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी रोहित शर्मा और कोहली के खराब प्रदर्शन की आलोचना की है. दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रहे मार्क वॉ ने कहा, “अगर मैं सेलेक्टर होता और रोहित शर्मा सेकेंड इनिंग में रन नहीं बनाते तो मैं कहता कि आपकी सेवाओं के लिए धन्यवाद. आप एक महान खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन हम सिडनी टेस्ट में बुमराह को बतौर कप्तान देखना चाहते हैं. और आपका टेस्ट करियर अब समाप्त हो गया है.”

ये भी पढ़ें - रोहित शर्मा और विराट कोहली कब तक खेलेंगे? गौतम गंभीर की बात सुन क्रिकेट फैन्स चौंक जाएंगे

मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन सुबह ऑस्ट्रेलिया की टीम 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. उनके पास पहली पारी के आधार पर 105 रनों की लीड थी. इसके चलते टीम इंडिया को 340 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन टीम इंडिया टारगेट के आधे रन भी नहीं बना सकी.

वीडियो: 'आउट ऑफ़ फ़ॉर्म नहीं हैं रोहित...' रोहित शर्मा की बैटिंग पर क्या बोले दिनेश कार्तिक?

Advertisement