रोहित शर्मा और विराट कोहली कब तक खेलेंगे? गौतम गंभीर की बात सुन क्रिकेट फैन्स चौंक जाएंगे
Virat Kohli और Rohit Sharma के रिटायरमेंट को लेकर Gautam Gambhir ने बड़ा बयान दिया है. जिसे सुन फैन्स का दिन बन जाएगा.

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma). T20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रचने के बाद दोनों दिग्गजों ने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. यहां से लगातार इस बात को लेकर चर्चा होने लगी कि दोनों प्लेयर्स वनडे या टेस्ट टीम के साथ कब तक रहेंगे? इस सवाल का जवाब खुद इंडियन हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिया है.
दरअसल, रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं जबकि विराट कोहली की उम्र 35 साल है. ऐसे में लगातार उनकी उम्र को लेकर बात होती रहती है. 22 जुलाई को जब गंभीर हेड कोच के तौर पर पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए तो उनसे ये सवाल पूछा गया. इसका जवाब देते हुए हेड कोच ने कहा,
“दोनों प्लेयर्स ने दिखाया है कि वे बड़े मंच और बड़े टूर्नामेंट्स में क्या कर सकते हैं, चाहे वो T20 विश्व कप हो या फिर वनडे विश्व कप. मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि दोनों में बहुत क्रिकेट बाकी है. अभी चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया का बड़ा दौरा होना है और ये दोनों निश्चित रूप से वहां अच्छा प्रदर्शन करने को उत्साहित होंगे. अगर उनकी फिटनेस बरकरार रहती है तो वो 2027 वनडे विश्व कप का भी हिस्सा हो सकते हैं.”
ये भी पढ़ें: 'सोचा नहीं था...'- रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर सूर्या ने बताई अंदर की कहानी, अंदाजा भी नहीं होगा!
गंभीर ने आगे कहा कि ये फैसला हालांकि दोनों प्लेयर्स को खुद ही लेना है. उन्होंने कहा,
अच्छी फॉर्म के बावजूद लिया रिटायरमेंट“मैं इस बारे में निर्णय नहीं ले सकता. यह फैसला उनको ही लेना है. ऐसे फैसले खिलाड़ियों को ही लेना होता है कि वो टीम की सफलता में कब तक और कितना योगदान दे सकते हैं. अंत में टीम ही सबसे जरूरी है. रोहित और विराट वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स हैं और अब भी वह काफी कुछ भारतीय क्रिकेट को दे सकते हैं. कोई भी टीम लंबे समय तक उन्हें अपने साथ रखना चाहेगी.”
दरअसल, T20I में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. उन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 5 शतक लगाए हैं. जबकि विराट कोहली का T20I करियर भी शानदार रहा है. वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर हैं. विराट के नाम 125 मैच में 48.69 की औसत से कुल 4188 रन दर्ज हैं. दोनों प्लेयर्स ने T20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा खेल दिखाया था. ऐसे में फैन्स उम्मीद करेंगे कि दोनों प्लेयर्स वर्ल्ड कप 2027 में भी कमाल दिखाते नजर आएं.
वीडियो: इंडिया के T20 कैप्टन की रेस में कैसे पिछड़ गए हार्दिक पंड्या?

.webp?width=60)

