The Lallantop

फ्लॉप बैटिंग, टीम का पूर्व प्लेयर.. RCB की लुटिया इन तीन वजहों से डूबी

Gujarat Titans ने ये मैच 13 गेंद रहते ही जीत लिया. इसका सबसे बड़ा क्रेडिट उनके बॉलर्स को ही जाता है.

Advertisement
post-main-image
गुजरात ने पहले तो मोहम्मद सिराज की अगुवाई में शानदार बॉलिंग की. इसके बाद उनके बैटर्स ने पूरे मैच में पकड़ बनाए रखी. (फोटो- PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को उनके घर पर 8 विकेट से करारी शिकस्त दी (GT defeats RCB by eight wickets). ये मैच RCB के लिए निराशाजनक साबित हुआ, जहां उनकी कमजोरियां साफ तौर पर उजागर हो गईं. गुजरात ने पहले तो मोहम्मद सिराज की अगुवाई में शानदार बॉलिंग की. इसके बाद उनके बैटर्स ने पूरे मैच में पकड़ बनाए रखी. RCB की हार के पीछे तीन बड़े कारण रहे, इन्हें डिटेल में समझते हैं.

Advertisement
RCB का टॉप ऑर्डर फेल

मैच में टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने बॉलिंग चुनी. बैंगलोर के लिए ओपनर फिलिप सॉल्ट और विराट कोहली ठीक शुरुआत देने में नाकाम रहे. विराट 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आए देवदत्त पडिकल भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम 13 रन पर ही दो विकेट खो चुकी थी. इसके बाद 35 के स्कोर पर सॉल्ट और 42 के स्कोर पर बैंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार का विकेट भी गिर गया. 7 ओवर की अंदर ही टीम ने अपने चार सलामी बैटर्स के विकेट खो दिए.

Advertisement

इसके बाद पांचवें विकेट के लिए लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा के बीच 52 रनों की पार्टनरशिप लगी. लेकिन जितेश 33 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में सातवें विकेट के लिए लिविंगस्टोन और टिम डेविड के बीच 46 रनोें की साझेदारी हुई. जिसकी मदद से टीम ने स्कोर बोर्ड पर 169 रन लगाए. जो कि चिन्नास्वामी की पिच पर कम ही साबित होना था.

सिराज, सीई किशोर की धारदार बॉलिंग

बैंगलोर की बैटिंग को सबसे ज्यादा परेशान किया गुजरात के पेसर मोहम्मद सिराज ने. सिराज ने 4 ओवर में मात्र 19 रन दिए. और तीन विकेट अपने नाम किए. उन्होंने सॉल्ट और पडिकल को बोल्ड किया. पारी के अंत में लिविंगस्टोन को कैच आउट कराया. सिराज के अलावा साई किशोर ने भी काफी टाइट बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके.

Advertisement

गुजरात के पेस बॉलर अर्शद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बढ़िया बॉलिंग की. अर्शद ने 2 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट निकाला. और कृष्णा ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया. हालांकि, गुजरात के स्पिनर राशिद खान काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 54 रन दिए, और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.      

गुजरात का कंप्लीट बैटिंग शो

170 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने सधी हुई ओपनिंग की. साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सुदर्शन और जॉस बटलर ने 47 गेंद पर 75 रनों की पार्टनरशिप की. गिल ने 14 और सुदर्शन ने 49 रनों की पारी खेली.

अंत में बटलर ने शरफेन रदरफोर्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 63 रन जोड़कर टीम को मैच में जीत दिलाई. इसके साथ ही बटलर ने फॉर्म में वापसी की. उन्होंने 39 गेंद में 73 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए रदरफोर्ड ने 18 गेंद पर 30 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने भी 3 छक्के लगाए.

गुजरात ने ये मैच 13 गेंद रहते ही जीत लिया. इसका सबसे बड़ा क्रेडिट उनके बॉलर्स को ही जाता है. यही वजह रही कि मोहम्मद सिराज को उनकी शानदारी बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड भी मिला.

वीडियो: IPL डेब्यू में पहली गेंद पर विकेट, Ashwani Kumar के आगे KKR ने घुटने टेके

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement