The Lallantop

इंडिया के होने वाले हेड कोच ने मुंबई-चेन्नई का नाम लेकर क्या बोल दिया?

Gautam Gambhir KKR के मेंटॉर हैं. ख़बरें हैं कि वह जल्दी ही टीम इंडिया के हेड कोच भी बन सकते हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने KKR के साथ अपने भविष्य का प्लान शेयर किया है. उनके इस प्लान में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का भी ज़िक्र है.

Advertisement
post-main-image
गंभीर अब चेन्नई और मुंबई से आगे निकलना चाहते हैं (PTI)

गौतम गंभीर. IPL 2024 Champion KKR के मेंटॉर. गंभीर ने वापसी के साथ ही शाहरुख खान की इस टीम को चैंपियन बना दिया. लेकिन वह इतने से ही संतुष्ट नहीं हैं. टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में आगे चल रहे गंभीर ने अपनी फ़्रैंचाइज़ के लिए अलग लक्ष्य तय कर रखे हैं. IPL 2024 Final में हैदराबाद को हराने के साथ ही KKR अब IPL इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम बन गई. इनसे आगे अब बस मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं. इन दोनों टीम्स के नाम पांच-पांच IPL टाइटल्स हैं.

Advertisement

और अब गंभीर इनसे आगे निकलना चाहते हैं. गंभीर चाहते हैं कि KKR इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रहे. अपनी टीम की जीत पर बात करते हुए गंभीर ने कहा कि यात्रा अभी शुरू हुई है. वह अभी और भी टाइटल्स जीतना चाहते हैं. स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए गंभीर बोले,

'आप हमारी तारीफ़ कर रहे हैं क्योंकि हम तीन बार IPL जीत चुके हैं. लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे तो हम अभी मुंबई और चेन्नई से दो ट्रॉफ़ीज़ पीछे हैं. हां, मैं आज खुश हूं लेकिन भूख अभी भी है कि हम IPL की सबसे सफल फ़्रैंचाइज़ नहीं बन पाए हैं.

वहां तक पहुंचने के लिए हमें तीन बार और जीतना होगा. और इसके लिए हमें सच में कड़ी मेहनत करनी होगी. इसलिए, मैं महसूस करता हूं कि  अगर हम KKR को सबसे सफल फ़्रैंचाइज़ बना पाए, तो इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता. लेकिन इसके लिए, यात्रा अभी शुरू हुई है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL खत्म, विराट से अब क्या चाहते हैं सुनील गावस्कर?

इसी बातचीत के दौरान गंभीर ने 2012 की जीत को सबसे खास बताया. गंभीर के मुताबिक इसी जीत ने 2014 और 2024 की ट्रॉफ़ीज़ की नींव रखी. वह बोले,

'2012 सबसे खास है. ना सिर्फ़ इसलिए कि मैं कप्तान था, बल्कि इसलिए क्योंकि हमने पहली बार ये जीता. और जैसा कि मैंने आपके पहले बताया कि जब आप इसे पहली बार जीतते हैं, तो आपको पता चलता है कि IPL फ़ाइनल खेलने के लिए किस तरह की क्रिकेट जरूरी है.

जब तक आप जीत नहीं जाते, आप सवाल करते रहते हैं कि आप इसे जीत पाएंगे या नहीं. एक बार आप जीत जाते हैं, तो महसूस होता है कि हमने इसे जीत लिया है. दोबारा भी ये काम कर सकते हैं. इसलिए 2012 सबसे खास है, क्योंकि हमने इसे पहली बार जीता था.'

Advertisement

साल 2012 के फ़ाइनल में गंभीर की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था. जबकि 2014 में ये लोग दोबारा चैंपियन बने. इस बार फ़ाइनल में पंजाब की टीम हारी. इसके बाद कोलकाता वालों को तीसरी ट्रॉफ़ी जीतने में दस साल लग गए. साल 2018 में कोलकाता से अलग हुए गंभीर इसी बरस वापस लौटे हैं. और आते ही टीम को चैंपियन बना दिया. हालांकि अब ख़बरें हैं कि गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने वाले हैं. ऐसे में वह KKR के साथ का अपना वादा कैसे निभाते हैं, ये देखने वाली बात होगी.

वीडियो: ब्लैंक चेक...शाहरुख खान गंभीर को KKR में लाने के लिए किस हद तक चले गए थे?

Advertisement