The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Varun Chakravarthy gets break through on his first ball south african batters should not repeat this mistake

वरुण की गेंद पर बैकफुट नहीं जाते! हेंड्रिक्स चले गए, गिल्ली उड़ गई

वर्ल्ड नंबर वन बॉलर Varun Chakravarthy ने एक बार फिर अपने स्पैल की पहली बॉल पर Reeza Hendricks को चलता कर दिया. रीजा वही गलती दोहरा बैठे, जो पिछले मैच में फरेरा और येन्सन ने की थी.

Advertisement
Varun Chakravarthy, IndvsSA, Reeza Hendricks
वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पैल की पहली बॉल पर रीजा हें‍डरिक्स को किया आउट. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
11 दिसंबर 2025 (Published: 08:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) दुन‍िया के नंबर एक गेंदबाज क्यों हैं. उन्होंने एक बार फिर साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ दूसरे T20I में दर्शा दिया. उन्होंने स्पैल की पहली ही बॉल पर रीजा हेंड्र‍िक्स (Reeza Hendricks) को पवेलियन की राह दिखा दी. कटक में हुए पहले मैच में टीम इंडिया की 101 रनों की जीत में बॉलर्स का अहम योगदान था. लेकिन, कुछ गलतियां साउथ अफ्रीकी बैटर्स ने भी की थी, जिसका लाभ इंडियन बॉलर्स को मिला था. अब मुल्लांपुर में चल रहे दूसरे T20I में एक बार फिर साउथ अफ्रीकी बैटर ने वही गलती दोहरा दी है, जोे उन्होंने कटक में की थी.

वरुण की बॉल पर बैकफुट पर जाना खतरनाक

वरुण पिछले दो साल में कप्तान सूर्या के सबसे अहम हथ‍ियार साबित हुए हैं. इसका कारण है उनके पास मौजूद बॉलिंग के 7 विकल्प. लेकिन, एक ही गलती बार-बार साउथ अफ्रीकी बैटर्स अब तक करते नज़र आ रहे हैं. दूसरे मैच में भी वरुण के बॉलिंग पर आने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने अच्छी शुरुआत कर ली थी. टीम ने महज 4 ओवर में 38 रन बना लिए थे. लेकिन, ओवर की पहली ही बॉल पर रीजा हेंड्र‍िक्स वरुण को बैकफुट पर खेलने चले गए. वो वरुण की गुगली को बिल्कुल नहीं पढ़ सके. नतीजा, बॉल कट करने के लिए उन्हें जगह ही नहीं मिली और सीधा स्टंप्स बिखेरकर चली गई.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर गंभीर की बात डिविलियर्स को जमी नहीं, दे डाली सलाह

पिछले मैच में भी की थी यही गलती

एक बात अब साउथ अफ्रीकी बैटर्स को समझना होगा. मिस्ट्री स्पिनर वरुण की गेंद को बैकफुट पर जाकर आप कट नहीं कर सकते. आप चूकेंगे तो बॉल सीधा स्टंप को बिखेर कर चली जाएगी. हम ये बात ऐसे ही नहीं कह रहे. आप पिछले मैच का ही उदाहरण ले लीजिए. वरुण को बैकफुट पर खेलने की कोश‍िश में ही डोनोवन फरेरा ने विकेटकीपर जितेश को कैच थमा दिया था. बाद में यही गलती मार्को येन्सन ने भी की थी. नतीजा, वो भी बोल्ड हो गए थे. इसके अलावा एडेन मार्करम ने भी ऐसी ही कुछ गलती अक्षर पटेल के सामने की थी. साउथ अफ्रीकी बैटर्स बैकफुट पर खेलना पसंद करते हैं. लेकिन, अगर आप स्पिन को समझे बिना बैकफुट पर जाएंगे तो मतलब आप विकेट का तोहफा भी साथ लेकर ही जाएंगे.

वीडियो: न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी था, फिर आए वरुण चक्रवर्ती और पूरा गेम बदल गए

Advertisement

Advertisement

()