टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी ऑल टाइम इंडिया XI चुनी है. गंभीर ने अपनी इस टीम में सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) जैसे कई बड़े नामों को जगह दी है. जबकि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि दो नाम जिनको सबसे ज्यादा उनकी टीम में ढूंढा जा रहा है, वो है महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli). क्या इन दोनों प्लेयर्स को उनकी टीम में जगह दी गई है? आइये जानते हैं.
गौतम गंभीर ने चुनी टीम इंडिया की ऑल टाइम XI, रोहित बाहर, क्या धोनी-कोहली को मिली जगह?
Gautam Gambhir ने अपनी ऑल टाइम इंडिया XI चुनी है. दो नाम जिनको सबसे ज्यादा उनकी टीम में ढूंढा जा रहा है, वो है Mahendra Singh Dhoni और Virat Kohli. क्या इन दोनों प्लेयर्स को उनकी टीम में जगह दी गई है?
.webp?width=360)
दरअसल, गौतम गंभीर के बेस्ट इलेवन चुनने का एक वीडियो स्पोर्ट्सकीड़ा ने शेयर किया है. ओपनर के तौर पर अपनी टीम में गंभीर ने वीरेंद्र सहवाग के साथ खुद को चुना है. इंडियन कोच ने नंबर तीन पर राहुल द्रविड़ को जगह दी है. वहीं नंबर-4 पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, नंबर-5 विराट कोहली और नंबर-6 पर युवराज को चुना. विकेटकीपर के तौर पर गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल किया है.इसके बाद गंभीर ने दो स्पिनर अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में जगह दी है. वहीं, दो फास्ट बॉलर के तौर पर गंभीर की टीम में इरफान पठान और जहीर खान को शामिल किया है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ लिटन दास ने शानदार पारी खेल कराई बांग्लादेश की वापसी, लोग बोले- "हिंदुओं को..."
गंभीर की ये टीम वैसे तो काफी बैलेंस नजर आ रही है, लेकिन उनकी टीम से कई बड़े नाम गायब नजर आ रहे हैं. जिसमें रोहित शर्मा के साथ-साथ पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. बुमराह को फिलहाल इंडियन टीम का बेस्ट बॉलर माना जा रहा है. साथ ही उनकी टीम में सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे दिग्गजों का भी नाम नहीं है. गंभीर ने अपनी इस टीम में उन्हीं प्लेयर्स को शामिल किया है, जिनके साथ वो ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हैं. शायद ये भी एक वजह हो सकती है कि इस टीम में गंभीर ने इन दिग्गजों को नहीं चुना है. हालांकि गांगुली को इस टीम में जगह नहीं मिलना कुछ फैन्स को हैरान जरूर कर सकता है.
गौतम गंभीर की ऑल टाइम India XI:गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, आर अश्विन, इरफान पठान और जहीर खान
वीडियो: बीच मैच में पंत की हरकत देख, लोगों को याद आए गौतम गंभीर!