The Lallantop

क्रिकेट से रिटायर हुए कर्नाटक को लगातार दो रणजी ट्रॉफी जिताने वाले विनय कुमार

अब नहीं दौड़ेगी दावनगेरे एक्सप्रेस.

Advertisement
post-main-image
R Vinay Kumar Retire हो गए (ट्विटर से साभार)
विनय कुमार. इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज. डोमेस्टिक क्रिकेट के लेजेंड रहे विनय ने टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट, 31 वनडे और नौ T20I मैच खेले थे. इन मैचों में उनके नाम कुल 49 विकेट हैं. कर्नाटक के दावनगेरे में पैदा हुए विनय साल 2010 के वर्ल्ड T20 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में कर्नाटक को साल 2013-14 और 2014-15 सीजन में लगातार दो रणजी ट्रॉफी खिताब जिताए थे. रणजी ट्रॉफी के 2019-20 सीजन में विनय पुडुचेरी के लिए खेले थे. रणजी ट्रॉफी में कई साल तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विनय ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी कर लिखा,
'25 साल तक लगातार दौड़ने और क्रिकेटिंग लाइफ के कई सारे स्टेशंस पार करने के बाद आज, दावनगेरे एक्सप्रेस आखिरकार एक स्टेशन पर आई जिसका नाम 'रिटायरमेंट' है. बहुत सारे मिलेजुले इमोशंस के साथ, मैं आर विनय कुमार, इंटरनेशनल और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं. यह आसान फैसला नहीं है, हालांकि, हर स्पोर्ट्सपर्सन के जीवन में एक वक्त आता है जब उसे ये लेना ही पड़ता है.'
विनय कुमार ने अपने स्टेटमेंट में यह भी कहा कि वह सचिन तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे प्लेयर्स के साथ खेलकर खुद को खुशनसीब मानते हैं. उन्होंने कहा,
'अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, MS धोनी, विरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ खेलकर मेरा क्रिकेट खेलने का अनुभव काफी बेहतर हुआ. मैं खुशनसीब था कि मुंबई इंडियंस में सचिन तेंडुलकर मेरे मेंटॉर थे.'
विनय कुमार ने साल 2004-05 सीजन में कर्नाटक के लिए अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था. वह जल्दी ही कर्नाटक के लीड पेसर बन गए थे. साल 2007-08 सीजन में वह रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. इस परफॉर्मेंस के बाद उन्हें IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा. 37 साल के विनय RCB के अलावा कोच्चि टस्कर्स केरला, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के साथ भी रहे हैं. 139 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 504 विकेट्स के साथ 3311 रन भी हैं. जबकि 141 लिस्ट ए मैचो में उन्होंने 225 विकेट लेने के साथ 1198 रन भी बनाए हैं. 181 T20 मैचों में विनय ने 194 विकेट लिए हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement