The Lallantop

अनुराग के भाई ने सलमान को गुंडा कहा, सलमान ने उल्टा उनकी फिल्म प्रमोट कर डाली!

सलमान खान ने अनुराग कश्यप की अगली फिल्म 'निशानची' के लिए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है.

Advertisement
post-main-image
अभिनव कश्यप ने सलमान के साथ-साथ उनके परिवार पर भी आरोप लगाए थे.

Anurag Kashyap के भाई Abhinav Kashyap ने Salman Khan की फिल्म Dabangg डायरेक्ट की थी. एक हालिया इंटरव्यू में अभिनव ने सलमान पर बात की थी. अभिनव ने सलमान को गुंडा और बदतमीज़ इंसान बताया. बता दें कि ‘दबंग’ के बाद फिर कभी अभिनव और सलमान ने साथ में काम नहीं किया था. अनुराग ने भी कभी अपने भाई और सलमान के बीच तनाव पर मीडिया में बात नहीं की. हालांकि अब सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. उसके ज़रिए वो अनुराग कश्यप की नई फिल्म ‘निशानची’ को प्रमोट कर रहे हैं. सलमान ने अनुराग को टैग कर के उन्हें शुभकामनाएं भी दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल वेदिका पिंटो ‘निशानची’ की लीड एक्ट्रेस हैं. सलमान की स्टोरी में दिख रहा है कि वेदिका उन्हें ‘निशानची’ का पोस्टर दिखा रही हैं. सलमान कहते हैं कि ये बहुत कमाल का लग रहा है. इसके साथ ही सलमान ने उस स्टोरी में अनुराग कश्यप, वेदिका पिंटो और सोनाक्षी सिन्हा को टैग भी किया. इस स्टोरी के बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर दो नेरेटिव चलने लगे. लोग लिखने लगे कि एक तरफ जहां अनुराग के भाई सलमान को भला-बुरा कह रहे हैं, वहीं सलमान इन बातों की परवाह किए बिना अनुराग की फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. ये मसला शुरू कहां से हुआ, अब वो बताते हैं.

कुछ दिन पहले अभिनव कश्यप ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया. वहां उन्होंने सलमान के सिलसिले में कहा,

Advertisement

सलमान कभी भी काम में दिलचस्पी नहीं लेते. उन्हें एक्टिंग में कोई इंट्रेस्ट नहीं है और ना पिछले 25 सालों में कभी रहा. वो बस एहसान समझकर काम पर आ जाते हैं. उन्हें एक्टिंग में मज़ा नहीं आता लेकिन उन्हें सेलिब्रिटी होने की ताकत पसंद है. वो एक गुंडे हैं. मुझे ये बात ‘दबंग’ फिल्म से पहले नहीं पता थी. सलमान बदतमीज़ हैं, गंदे इंसान हैं.

अभिनव ने कहा कि पूरा खान खानदान (सलमान का परिवार) इंडस्ट्री पर राज करना चाहता है. इसलिए वो अक्सर बदले की भावना से काम करते हैं. वो अपनी बातचीत में आगे जोड़ते हैं,

सलमान बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के बाप हैं. वो एक ऐसे फिल्म परिवार से हैं, जो इस इंडस्ट्री में पिछले 50 सालों से है. वो भी इसे प्रोसेस को आगे बढ़ा रहे हैं. ये लोग बदले की भावना रखते हैं. वो इस पूरे सिस्टम को कंट्रोल करते हैं. अगर आप उनसे सहमत नहीं होते, तो वो आपके पीछे पड़ जाएंगे.

Advertisement

बता दें कि अपने करियर में एक पॉइंट पर अनुराग कश्यप भी सलमान के साथ काम करने वाले थे. सलमान पहले ‘तेरे नाम’ को डायरेक्ट करने वाले थे. फिल्म से पहले हुई मुलाकात में उन्होंने सलमान से कहा कि उन्हें इस कैरेक्टर के लिए अपनी छाती पर बाल उगाने होंगे. क्योंकि राधे मोहन का किरदार आगरा-मथुरा साइड का था. सलमान ने अनुराग की बात सुनी और उन्हें घूरने लगे. अगले दिन फिल्म के प्रोड्यूसर ने अनुराग को अपने ऑफिस बुलाया. उन्होंने अनुराग को शीशे की गिलास फेंककर मारा. और कहा- “तू सलमान से छाती पर बाल उगाने को कहेगा!” इतना कहकर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया. बाद में ‘तेरे नाम’ को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया. अनुराग ने 'दबंग' बनाने से पहले अभिनव को सलमान के इस बर्ताव के बारे में सचेत किया था. हालांकि बाद में अभिनव ने सलमान और उनके परिवार को लेकर कई बयान दिए. जिस पर अनुराग ने कहा था कि अभिनव जो भी कह रहे हैं, वो उनका मानना है. इससे अनुराग का कोई लेना-देना नहीं है.    

वीडियो: "सलमान खान गुंडा और गंदा इंसान है"- दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप का बड़ा आरोप

Advertisement