टी20 के 'डक'

गली में खेलकर सीखा अपना सबसे महान शॉट
क्रिकेट खेलने के लिए जब कोई जगह नहीं मिलती. तब क्रिकेट स्टार्ट होता है गली में. दिलशान जब गली में क्रिकेट खेलते थे तब पल्लू वाले शॉट खेल के रन निकाल लेते थे. एक इंटरव्यू में दिलशान ने बताया, "मैं हमेशा से कुछ स्पेशल करना चाहता था. रिटायरमेंट के बाद खिलाड़ियों को लोग भूल जाते हैं. मेरा स्पेशल शॉट मेरी पहचान रहेगा." https://www.youtube.com/watch?v=jppedWndL6I&feature=youtu.beन्यूटन का लॉ भूले तो सिर फूटा
न्यूटन सेब ऊपर उछाल के जान गए थे कि ग्रैविटी जैसी भी कोई चीज होती है. दिलशान भइया ये बात भूल गए. एक बार आउट की अपील करते टाइम बॉल को ऊपर उछाले और भूल गये. बॉल टपाक से आकर उनके सिर पर गिरी. कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हो गये थे. https://www.youtube.com/watch?v=GW6YgEzUMdg#stepSize=-1इस्लाम छोड़ बौद्ध धर्म अपनाया
तुवान मोहम्मद दिलशान. पहले यही नाम था उनका. दिलशान के पापा मुसलमान थे और मम्मी बौद्ध. दिलशान पहले अपने पापा का धर्म मानते थे. उनके भाई-बहन बचपन से ही उनकी मां का धर्म अपनाए हुए थे. जब माता-पिता का तलाक हुआ तो 16 साल के दिलशान ने भी ऑफिशियली बौद्ध धर्म अपना लिया.हर फ़ॉर्मेट में सेंचुरी
श्रीलंका में बहुत से महान खिलाड़ी हैं. सनत जयसूर्या, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा. सबके नाम रिकॉर्ड है. लेकिन एक रिकॉर्ड सिर्फ दिलशान के नाम है. श्रीलंका से दिलशान अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हर फ़ॉर्मेट में सेंचुरी बनाई है. टेस्ट में 16, वनडे में 22 और टी20 में 1. यही नहीं, श्रीलंका में टी20 में सबसे ज्यादा रन यानी 103 नॉट आउट बनाने और सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है.भिड़ पड़े मैदान में
क्रिकेट का मैच हो और खिलाड़ियों के बीच झगड़ा न हो. ऐसा कम ही होता है. एक बार ऐसे ही पाकिस्तान से मैच में खिलाड़ी अहमद शहज़ाद और दिलशान के बीच झड़प हो गयी. बाद में पता चला कि शहज़ाद ने दिलशान से कहा था कि अगर कोई दूसरे धर्म का इंसान इस्लाम अपना ले तो उसे सीधे जन्नत मिलती है. https://www.youtube.com/watch?v=ecRvxibwr50ये स्टोरी अमितेश ने लिखी है.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर, वो लबड़हत्था जो वर्ल्ड कप फाइनल में बिच्छू बन गया था 'जाने भी दो यारों' के सुधीर-विनोद बता रहे हैं कुंदन शाह से जुड़े किस्से हार्दिक पंड्या जब छक्के मारना शुरू करता है, तो मारता ही चला जाता है वो खिलाड़ी, जो पिच पर अंधाधुंध भागा और वर्ल्ड कप जीतने का चांस खो बैठा वीडियो: शहीदों के बदन पर तिरंगे की जगह बोरी और गत्ता था, लेकिन उसकी एक वजह थी