ब्राज़ील (Brazil) ने उम्मीद के मुताबिक FIFA विश्व कप (FIFA World cup) में अपने अभियान का बेहतरीन आगाज किया है. खिताब जीतने की प्रबल दावेदार ब्राज़ील ने ग्रुप G के पहले मुकाबले में सर्बिया को 2-0 से हरा दिया है. पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखने वाली ब्राज़ील मैच तीन पॉइंट्स हासिल कर अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई. हालांकि इस मैच में सुपरस्टार फुटबॉलर नेमार (Neymar) को लगी चोट ने टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम की चिंता बढ़ा दी है.
मैच में ब्राज़ीलियन टीम सर्बिया पर शुरुआत से ही हावी नजर आई. इस दौरान टीम ने कई शानदार मूव्स बनाए. हालांकि फर्स्ट हाफ में कोई गोल नहीं हो पाया. इस दौरान नेमार ने सर्बियन प्लेयर्स को शानदार ड्रिबल्स के जरिए खूब छकाया. इस वजह से उनके खिलाफ सबसे ज्यादा नौ बार फाउल भी किया गया.
नेमार की चोट ने खराब की ब्राज़ील की फीफा वर्ल्ड कप पार्टी
वर्ल्ड कप से बाहर हुए नेमार?

इसी दौरान सर्बियन सेंटर बैक निकोला मिलेंकोविच के एक टैकल से नेमार बुरी तरह चोटिल हो गए और मैच के आखिरी 10 मिनट के लिए उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. टखने में लगी चोट के कारण नेमार काफी दर्द में नजर आए. उनकी चोट ने ब्राज़ील के फुटबॉल फैन्स की चिंता बढ़ा दी है.
सुपरस्टार फुटबॉलर की चोट को लेकर ब्राज़ील के डॉक्टर रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि अगले 24 से 48 घंटे में उनकी चोट के बारे में पता चल पाएगा. उन्होंने कहा,
# Brazil के कोच ने क्या कहा?‘नेमार के दाहिने टखने में चोट लगी है. मैदान से बाहर आने के तुरंत बाद हमने उनका इलाज शुरू कर दिया था. उनकी चोट के बेहतर आंकलन के लिए हमें 24-48 घंटे तक इंतजार करना चाहिए, हालांकि इसके लिए हमने कोई MRI शेड्यूल नहीं किया है. ऐसे में उनकी चोट कितनी सीरियस है, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा.’
वहीं ब्राज़ील के कोच टिटे के मुताबिक उन्हें पूरा यकीन है कि नेमार विश्व कप से बाहर नहीं होंगे. उन्होंने कहा,
# चोट की वजह से टूट चुका है सपना‘नेमार ने मैच के दौरान दर्द महसूस किया. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम के लिए मैदान पर रहने का फैसला किया. जब टीम खेल रही थी, तब उन्होंने इस दर्द को नजरअंदाज किया, जो कि काफी सराहनीय है. हालांकि मुझे इस पर पूरा यकीन है कि नेमार विश्व कप खेलेंगे. वह निश्चित तौर पर विश्व कप में खेलेंगे.’
इससे पहले साल 2014 विश्व कप के दौरान भी नेमार चोटिल हो गए थे. उन्हें कोलंबिया के खिलाफ क्वॉर्टर-फाइनल मुकाबले में पीठ में चोट लगी थी. जिस वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. और उनकी चोट का असर ब्राज़ीलियन टीम के ऊपर भी दिखा था, जिसे सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी ने 7-1 से रौंद दिया था.
# Brazil vs Serbia मैच में क्या हुआ?मैच पर लौटें तो पहले हाफ में गोल नहीं करने वाली ब्राज़ील ने दूसरे हाफ में कमाल का खेल दिखाया. टीम के स्ट्राइकर रिचार्लिसन ने 62वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया. वहीं 73वें मिनट में उन्होंने एक और बेहतरीन गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी.
जो कि अंत तक कायम रही. अब ब्राज़ील का अगला मुकाबला 28 नवंबर को स्विटजरलैंड के खिलाफ होगा. ऐसे में फ़ैन्स उम्मीद कर रहे होंगे कि कि नेमार की चोट ज्यादा सीरियस ना हो और वो स्विटजरलैंड के खिलाफ करिश्मा दिखाते हुए नजर आएं.
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हरभजन सिंह ने राहुल द्रविड़ को सलाह दी है