भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL 2024 का खिताब भी जिताया था. लेकिन KKR ने IPL 2025 के लिए अय्यर को रिटेन नहीं किया था. इसको लेकर अय्यर ने दावा किया था कि टीम मैनेजमेंट की तरफ से कम्युनिकेशन गैप था. हालांकि, अय्यर के इन दावों को पूर्व इंडियन क्रिकेटर और पूर्व KKR प्लेयर आकाश चोपड़ा ने खारिज कर दिया है.
श्रेयस अय्यर बोले, ‘KKR ने मुझे रिटेन नहीं किया’, आकाश चोपड़ा ने दावों को खारिज कर दिया
चोपड़ा ने कहा कि वास्तव में, एक लंबी बातचीत हुई थी. काफी बैठकें हुईं, पर उन बैठकों में कोई समझौता नहीं हुआ.

आकाश चोपड़ा ने अय्यर के दावों पर क्या कहा है, वो जानने से पहले आपको ये बताते हैं कि अय्यर ने KKR को लेकर क्या दावा किया था.
श्रेयस अय्यर ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया था,
"IPL के बाद हमारी बातचीत हुई थी. लेकिन कुछ महीनों के लिए, एक लेओवर था और रिटेंशन के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया. मैं इस बात से हैरान था कि क्या हो रहा है. इसलिए, कम्युनिकेशन गैप की वजह से हम ऐसी स्थिति में आ गए, जहां हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. यही इसका सार है."
अय्यर ने आगे कहा,
“हां, जाहिर तौर पर मैं निराश था. क्योंकि जब आपके पास कम्युनिकेशन की कोई लाइन नहीं होती है और अगर आपको रिटेंशन की डेट से एक सप्ताह पहले चीजें पता चलती हैं, तो जाहिर है कि ऐसे में कुछ कमी होती है. इसलिए मुझे फैसला लेना पड़ा. जो लिखा है वो होता ही है.”
हालांकि, KKR के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इन दावों का खंडन किया है.
'कोई समझौता नहीं हुआ'आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है,
"श्रेयस अय्यर कप्तान थे. उन्हें मूल योजना में होना चाहिए था. लेकिन अय्यर के बयान के अनुसार KKR ने उनसे बातचीत नहीं की. लेकिन मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि बातचीत हुई थी. वास्तव में, एक लंबी बातचीत हुई थी. काफी बैठकें हुईं. उन बैठकों में कोई समझौता नहीं हुआ. लेकिन ये एक अलग मामला है. विवाद का मुद्दा केवल वही था."
चोपड़ा ने आगे बताया,
“श्रेयस को भी कुछ आशंकाएं थीं. और जो हुआ वो काफी दिलचस्प है.”
आकाश चोपड़ा ने अंत में कहा कि वो इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि उनके पास भी अपने सोर्सेज हैं.
वीडियो: IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत ने तोड़ डाला IPL का बड़ा रिकॉर्ड