The Lallantop

वो इंडियन प्लेयर जिसने अर्लिंग हालंद को रोका था!

29 जून 2016 के मैच की फोटो क्यों वायरल हो गई?

Advertisement
post-main-image
अर्लिंग हालंद (फाइल फोटो)

अर्लिंग हालंद (Erling haaland). मैनचेस्टर सिटी के नए प्लेयर. बोरुसिया डॉर्टमुंड से साइन करते ही के बाद 21 साल के हालंद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. सिटी ने डॉर्टमंड को हालंद का रिलीज क्लॉस दे दिया है. रिलीज़ क्लॉस यानी पहले से तय की हुई कीमत. आसान भाषा में इसे सेलिंग प्राइस भी कह सकते हैं. ये कीमत क्लब और प्लेयर के एजेंट्स मिलकर तय करते हैं. नॉर्वे के हालंद ने मैनचेस्टर सिटी के साथ पांच साल की डील साइन की है. इस खबर में हम आपको बताएंगे उस इंडियन प्लेयर के बारे में, जिसने हालंद को रोका था.  

Advertisement

 

Advertisement

लेकिन उससे पहले आपको थोड़ा हालंद के बारे में बता देना चाहिए. अर्लिंग दुनिया के सबसे बेहतरीन युवा स्ट्राइकर में से एक हैं. हालंद ने जर्मनी में खेलते हुए 67 मैच में 62 गोल दागे. हालंद ने सबसे तेज 50 गोल का आंकड़ा पार किया. सबसे कम उम्र में भी. जनवरी 2020 में हालंद ने डॉर्टमुंड के लिए साइन किया. मतलब इस क्लब के लिए खेलना शुरु किया. अगर जनवरी 2020 से अब तक की बात करें तो हालंद का प्रदर्शन काबिल-ए-तारिफ रहा है. हालंद ने इस दौरान 86 गोल दागे हैं. इस दौर में सिर्फ बायर्न म्युनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की और PSG के किलियन एमबापे ने हालंद से ज्यादा गोल किए हैं.

अब उस इंडियन प्लेयर की बात, जिसने हालंद को एक मैच में रोक दिया था. ये प्लेयर हैं बेंगलुरु एफसी के मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजम. वैसे ये मैच इंडिया अंडर-17 टीम और नॉर्वे की अंडर-16 टीम के बीच 29 जून 2016 को खेला गया था. इस मैच में इंडिया के खिलाफ 57वें मिनट में हालंद ने गोल किया था. मैनचेस्टर सिटी के लिए साइन करने के बाद जैसे ही हालंद सोशल मीडिया पर वायरल हुए, इंडियन फ़ैन्स ने एक और फोटो वायरल कर दी. इस फोटो में सुरेश और हालंद आमने-सामने हैं और बॉल जीतने की कोशिश कर रहे हैं.

इस फोटो को टैग करते हुए सुरेश ने लिखा -

Advertisement

सिर्फ इतना ही कहना चाहुंगा कि मैंने उस वक्त वो बॉल जीता था.

इस मैच में इंडिया के लेफ्ट बैक संजीव स्टालिन को रेड कार्ड मिला था. ये मैच इंडिया ने 2-0 से हारा था. सुरेश फिलहाल इंडियन टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं. इंडियन टीम ने हाल ही में AFC एशियन कप के लिए क्वालीफाई किया है और सुरेश ने तीनों मैच में अपना योगदान दिया था

आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी से BCCI बना धनकुबेर, इतना पैसा कहां खर्च होगा?

Advertisement