The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli to play Vijay Hazare Trophy behind closed doors in Bengaluru CoE rishabh pant

विराट कोहली को स्टेडियम में खेलते नहीं देख पाएंगे फैंस, वजह भगदड़ है

इसी साल चिन्नास्वामी के सामने हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में सुरक्षा कारणों से यह मैच अब BCCI के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के मैदान पर खेला जाएगा. हालांकि फैंस की एंट्री अब भी नहीं होगी.

Advertisement
VIRAT KOHLI, cricket enws, sports news
विराट कोहली की लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में नजर आएंगे. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
23 दिसंबर 2025 (Published: 06:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली को खेलते देखने के लिए उन्हें शायद और इंतजार करना पड़ेगा. विराट कोहली आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं. यह मैच बेंगलुरु में खेला जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच में फैंस की एंट्री नहीं होगी. यह मैच बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा.

मैच का वेन्यू हुआ शिफ्ट

24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश और दिल्ली के बीच यह मैच पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था. इस मैच के जरिए विराट कोहली की इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में एक लंबे अंतराल के बाद वापसी हो रही है. विराट ने आखिरी विजय हजारे मैच साल 2010-11 में खेला था. हाल ही में जब ऋषभ पंत और विराट कोहली ने इस मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया तो मैच बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया गया. इसी साल चिन्नास्वामी के सामने हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में सुरक्षा कारणों से यह मैच अब BCCI के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के मैदान पर खेला जाएगा. हालांकि फैंस की एंट्री अब भी नहीं होगी.

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने शुरुआत में फैंस के लिए दो स्टैंड ओपन करने का फैसला किया था जहां लगभग 2 हजार से 3 हजार लोग बैठ सकते थे.  ESPNcricinfo के अनुसार, राज्य सरकार छुट्टियों के मौसम में बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण स्टेडियम के आसपास अव्यवस्था और भीड़भाड़ से बचना चाहती है. KSCA के अनुरोध पर 22 दिसंबर को पुलिस, लोक निर्माण विभाग (PWD) और फायर फाइटिंग विभाग के अधिकारियों वाली एक समिति ने स्टेडियम का इंस्पेक्शन किया. समिति की औपचारिक रिपोर्ट 23 दिसंबर को आने के बाद फैसला लिया गया कि मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बैन होगी. सरकार किसी भी हाल में त्यौहार के सीजन में फैंस की भीड़ नहीं चाहती थी. कोहली और पंत के कारण इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है.

भगदड़ के कारण हुई थी लोगों की मौत

इसी साल जून में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की IPL जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हुए थे. RCB ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था और टीम के स्वागत के लिए स्टेडियम के बाहर लाखों लोग जुटे थे. स्टेडियम भरा होने के कारण गेट बंद कर दिया गया. स्टेडियम के बाहर इतनी भीड़ हो गई थी कि फैंस अंदर जाने के लिए दीवार को फांद रहे थे.  

यह भी पढ़ें- अक्षर पटेल को कप्तानी से हटाने की तैयारी में दिल्ली कैपिटल्स, अब ये खिलाड़ी संभाल सकता है जिम्मेदारी!

इस घटना के बाद कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मामले पर सुनवाई की और मुआवजे का ऐलान किया. मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है और 33 लोग घायल हुए हैं. सरकार ने मृतकों के लिए 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

चिन्नास्वामी को नहीं मिल रही मेजबानी

भगदड़ की घटना के बाद से इस स्टेडियम को किसी भी मैच की मेजबानी नहीं मिली है. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का उद्घाटन और फाइनल यहीं होना था, लेकिन उन मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के मैच भी इस स्टेडियम में नहीं खेले जा रहे हैं.

वीडियो: जेमी स्मिथ के किस विकेट ने रिकी पोंटिंग को भी निराश कर दिया?

Advertisement

Advertisement

()