इंग्लैंड के कप्तान ऑएन मॉर्गन. फोटो: ICC/Twitter
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज़ क्लीनस्वीप कर ली है. डेविन मलान और जोस बटलर की 167 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप के साथ इंग्लैंड ने 192 रन का टार्गेट चेज़ कर लिया. इस मैच में जीत-हार के अलावा एक विवादित चीज़ भी हुई. मैच के दौरान इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम से एक कार्ड के जरिए कुछ सिग्नल्स का आदान प्रदान हुआ. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के कप्तान ऑएन मार्गन और उनकी टीम के एनालिस्ट नैथन लीमन के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए. मैच के दौरान जिस वक्त इंग्लिश टीम फील्डिंग कर रही थी. उसी दौरान इंग्लैंड टीम के एनालिस्ट नैथन ड्रेसिंग रूम की बालकनी से कुछ नंबर्स और शब्दों को कार्ड पर लिखकर मैदान की तरफ लहराते दिखे. मैच के बाद जब जोस बटलर ने पत्रकारों से बात की तब भी उनसे इस प्लेकार्ड को लेकर सवाल पूछा गया. बटलर ने इसका जवाब मज़ाकिया अंदाज़ में दिया. उन्होंने कहा कि कार्ड पर लॉटरी नंबर दिखाया जा रहा था.
बटलर ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
''वो लोग अपनी लॉटरी का नंबर जांच रहे होंगे.''
इस बातचीत में बाद में बटलर ने कहा,
''दूसरी टीमों के साथ मैच-अप करने के लिए ऑएन, नैथन के साथ काफी करीब से काम कर रहे हैं. आईपीएल में आपके पास दो टाइम आउट होते हैं, जिसमें आप एनालिस्ट से बात कर सकते हैं. लेकिन आपको उनका इस्तेमाल कैसे करना है, इसके लिए आपको काफी सतर्क रहना होता है.''
ड्रेसिंग रूम से हुए इस इशारे पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का भी बयान आया. उन्होंने कहा,
''ये सिग्नल सिस्टम ट्रायल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसका इस्तेमाल करने या ना करने का फैसला कप्तान पर था. ये किसी तरह का निर्देश या आदेश नहीं था और मैच से जुड़े सभी फैसले मैदान पर ही लिए गए.''
इंग्लैंड के एनालिस्ट लीमन का ये पहला वाक्या नहीं है. जब उन्होंने ड्रेसिंग रूम से निर्देश पास करने की कोशिश की है. इसी साल पाकिस्तान सुपर लीग में भी वो कुछ ऐसा ही कर चुके हैं. मुल्तान सुल्तान्स टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा लीमन ने पीएसएल में भी टीम के कप्तान शान मसूद को ऐसे ही ड्रेसिंग रूम से निर्देश दिए थे. इस मामले में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड ने कहा है कि इस मामले में उनकी टीम को मैच रेफरी से क्लीनचिट मिल चुकी है. वुड ने कहा,
''हो सकता है ये नए तरह के क्रिकेट का एक हिस्सा हो.''
इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम से पास किया गया ये निर्देश नियम के साथ है या खिलाफ. इस पर आखिरी फैसला तो आईसीसी ही लेगा. फिलहाल ICC की तरफ से इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है.