चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025). अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड (AFG vs ENG) का मैच. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के युवा बैटर इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने गदर काट दिया है. जादरान ने इस मैच में शतकीय पारी खेल कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. उनके शतक की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 326 रनों का टारगेट रखा है.
ओपनिंग करने आए जादरान ने इस मुकाबले में 177 रनों की धुआंधार पारी खेली. 146 बॉल्स की इस पारी में 12 चौके और छह छक्के शामिल रहे. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ये किसी भी प्लेयर का बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के बेन डकेट के नाम था. जिन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों का पारी खेली थी.
177 रन... इब्राहिम जादरान का नाम नहीं भूलने वाले इंग्लैंड के बॉलर्स, रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी
Champions Trophy 2025: England के खिलाफ मुकाबले में Ibrahim Zadran ने धुआंधार शतक लगाया. इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.

साथ ही ये वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में अफगानिस्तान के किसी बैटर की तरफ से खेली गई सबसे बड़ी इंडिविजुअल पारी भी है. जादरान ने इस मामले में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 में 162 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के कप्तान ने महिला क्रिकेटर्स के हक में उठाई आवाज, तालिबान को बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा
जादरान इस पारी के साथ ही ICC टूर्नामेंट में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन चुके हैं. जादरान ने ये कारनामा सिर्फ 23 साल के उम्र में किया है. वो वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बैटर बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में 129 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
इब्राहिम जादरान के नाम अब 35 वनडे पारियों में 6 शतक हो चुके हैं. उन्होंने 35 पारियों के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल की बराबरी कर ली है.
मैच में क्या हुआ?बात मैच की करें तो पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और 37 रन तक टीम के तीन प्लेयर्स पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद जादरान ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी के साथ अच्छी पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचा दिया. शाहिदी ने 40 और ओमरजई ने 41 रनों की पारी खेली. जबकि नबी ने 24 गेंद पर 40 रनों की तेज पारी खेल टीम के स्कोर को 325 रनों तक पहुंचा दिया.
वीडियो: बेन डकेट ने खेली ऐतिहासिक पारी, 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सचिन-गांगुली से आगे निकले