The Lallantop

शशि थरूर ने माना पार्टी के बड़े नेताओं से नहीं बन रही, बोले- चुनाव प्रचार के लिए मिस्ड कॉल तक नहीं की

Congress नेता Shashi Tharoor ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर ये स्वीकार किया है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं से उनके मतभेद है. उन्हें Kerala के Nilambur विधानसभा उपचुनाव में भी प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया.

Advertisement
post-main-image
शशि थरूर ने कांग्रेस नेतृत्व से मतभेद की बात मान लिया है. (इंडिया टुडे)

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) और कांग्रेस नेतृत्व के बीच 'ऑल इज नॉट वेल' की बातें लंबे समय से चल रही हैं. अब शशि थरूर ने भी इस पर मुहर लगा दी है. उन्होंने पहली बार सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है कि पार्टी के मौजूदा नेतृत्व में कुछ लोगों के साथ उनके मतभेद हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 

कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ मेरे मतभेद हैं. मैं जानता हूं कि आप सबको पता है कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं, क्योंकि उनमें से कुछ मु्द्दे पब्लिक डोमेन में हैं. लेकिन मैं यहां इसके बारे में यहां बात नहीं करूंगा. इस मुद्दे को मैं पार्टी नेतृत्व के साथ उचित मंच पर रखूंगा.

Advertisement

19 जून को केरल के नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी. शशि थरूर ने कहा, 

वोटिंग के दिन ज्यादा बोलकर वो पार्टी को मुश्किल में नहीं डालना चाहते. उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के साथ पिछले 16 साल से काम कर रहे हैं. और उनकी पहली चिंता देश का हित है.

नीलांबुर उपचुनाव में कांग्रेस के चुनावी कैंपेन से दूरी बनाने के सवाल पर थरूर ने कहा कि पार्टी नेतृ्त्व ने उन्हें चुनावी कैंपेन का हिस्सा बनने के लिए नहीं कहा था. थरूर ने बताया,

Advertisement

 उन्होंने (केरल कांग्रेस नेतृ्त्व ने) मुझे नहीं बुलाया था. अगर बुलाया होता तो मैं निश्चित तौर पर जाता. लेकिन प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए किसी भी नेता की ओर से मुझे एक मिस्ड कॉल भी नहीं आई.

शशि थरूर हाल ही में एक राजनयिक मिशन से लौटे हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के रुख को बताने के लिए अमेरिका और चार अन्य देशों में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा प्रतिनिधिमंडल में उनको शामिल करने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. 

ये भी पढ़ें - न्यूयॉर्क में शशि थरूर का सामना पत्रकार बेटे से हो गया, पाकिस्तान पर मुश्किल सवाल पूछ लिया

कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि उनकी ओर से शशि थरूर का नाम नहीं भेजा गया था. इस दौरे के दौरान शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. इसको लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उनको निशाने पर भी लिया था. 

वीडियो: शशि थरूर के पत्रकार बेटे ने अमेरिका में उनसे क्या सवाल पूछ लिया?

Advertisement