एलन मस्क (Elon Musk). दुनिया के सबसे अमीर इंसान. बड़े-बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने वाले व्यक्ति. SpaceX और Tesla जैसी बड़ी कंपनी चलाने वाले मस्क ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल क्लब्स में से एक, मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को खरीदने की बात कह तहलका मचा दिया. हालांकि कुछ ही मिनट बाद उन्होंने यूनाइटेड फ़ैन्स के साथ 'ट्विटर' वाला खेल कर दिया.
मस्क ने मंगलवार, 17 अगस्त को एक ट्वीट के जरिए इस प्रतिष्ठित इंग्लिश फुटबॉल क्लब को खरीदने की बात कही. कई मौकों पर अपने मजाकिए ट्वीट के जरिए सोशल मीडिया पर बवाल काटने वाले मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा,
'मैं खरीदूंगा मैनचेस्टर यूनाइटेड को' फ़ैन्स ने पूछी सच्चाई तो एलन मस्क ने चौंका ही दिया!
दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल क्लब्स में से एक है मैनचेस्टर यूनाइटेड.


‘मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहा हूं. यू आर वेलकम.’
मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. खासकर वो ट्विटर पर कुछ ना कुछ हरकत करते ही रहते हैं. और कई बार अपनी इन हरकतों के चलते आलोचना भी पाते हैं. और ये ट्वीट भी उनकी ऐसी-वैसी हरकतों में शामिल था. इसके कुछ ही देर बाद मस्क ने ये बात साफ कर दी. मस्क ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने से जुड़े एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा,
# Glazers family हैं MUFC के मालिक‘नहीं, यह ट्विटर पर लंबे समय से चल रहा मजाक है. मैं कोई स्पोर्ट्स टीम नहीं खरीद रहा हूं.’
मैनचेस्टर यूनाइटेड की बात करें तो ये दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्लब्स में से एक है. इस टीम का मालिकाना हक़ फिलहाल अमेरिका के ग्लेजर परिवार के पास है. साल 2005 में 790 मिलियन डॉलर (लगभग 7,581 करोड़) में ग्लेजर्स परिवार ने इस क्लब को खरीदा था. फिलहाल इस क्लब की मार्केट वैल्यू 2.08 बिलियन डॉलर (16,474 करोड़ रुपये) है. ग्लेजर्स फैमिली ने जब इस टीम को खरीदा था, तब मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया की सबसे बेहतरीन फुटबॉल टीम मानी जाती थी.
कुछ साल तक टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को बरक़रार भी रखा. हालांकि पिछले 6-7 साल से टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है. जिस वजह से दुनिया के कई बेहतरीन फुटबॉलर्स यहां खेलने से मना कर चुके हैं. हालांकि क्लब लेजेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो हाल में ही यहां लौटे हैं. और अभी भी इस टीम के साथ हैं. रिकॉर्ड 20 बार की इंग्लिश प्रीमियर लीग और तीन बार की UEFA चैंपियंस लीग की विजेता इस टीम के फ़ैन्स लंबे वक्त से क्लब के मालिकों से नाराज़ चल रहे हैं. ग्लेजर्स फैमिली के खिलाफ टीम के फ़ैन्स लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
ब्रिटिश अख़बार 'द डेली मिरर' की साल 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लेज़र्स फैमिली क्लब को बेचने के लिए तैयार थी. हालांकि इसके लिए उन्होंने 4.84 बिलियन डॉलर की मांग की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ फ़ैन्स ने एलन मस्क से क्लब को खरीदने की मांग की थी. मस्क फिलहाल ट्विटर के 44 अरब डॉलर के समझौते से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले के चलते उन्हें अदालत के चक्कर भी काटने पड़ रहे हैं.
FIFA ने AIFF को किया सस्पेंड, अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीनी




















