पंकज शर्मा की पैदाइश बदायूं की है. सोलह बरसों से इलेट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत हैं. 'आज तक' के 'सो सॉरी' कार्यक्रम को लिखने और उसको आवाज़ देने की वजह से भी एक खास पहचान बनाई है. इसके साथ ही लिखने-पढ़ने और शाइरी का साथ छोड़ा नहीं है. एक कहानियों की किताब और एक उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. नज्मों की किताब 'चांद तुम गवाह रहना' अभी बिल्कुल हाल ही में प्रभात प्रकाशन, नई दिल्ली से छपकर आई है. आज एक कविता रोज़ में पेश हैं इस किताब से ही दो नज्में...
एक कविता रोज़: अलविदा कहना बड़ा मुश्किल रहा
आज एक कविता रोज़ में पढ़िए पंकज शर्मा की दो नज्में.

फोटो - thelallantop
वो इश्क उसको भी था मुझसे मुस्कुराती थी बहुत
जिंदगी के लफ्ज चुनकर गुनगुनाती थी बहुत
वो किसी कोहसार से उछले हुए पानी सी थी
जाने किस रूदाद का किस्सा वो रूमानी सी थी धूप को आगोश में ले शाम वो जब ओढ़ती थी
तारी़खें ममनून होती थीं वो जब भी दौड़ती थी
इक नजर को आह भरता माह मुज़्तर शम्स देखा
उम्मतों के दिल में उसकी ख्वाहिशों का उन्स देखा मेरी ज़ानिब जब कभी पाज़ेब छनकाती थी वो
जाने कितनी हसरतों का दिल जला देती थी वो
मेरी खातिर जब कभी महकी हथेली की हिना
कितने फतवे हो गए समझे बिना हक-आशना वो मेरी फिरदौस थी दीवान थी ईमान थी
मेरी सारी नज़्मों कीए गजलों की वो ही जान थी
अब ख्यालों में ही आती है बड़ी रंजूर है
दुनिया और इस दुनियादारी से बहुत ही दूर है
उसकी चाहत पारसा थी हक जताती थी बहुत
इश्क उसको भी था मुझसे मुस्कुराती थी बहुत * कोहसार : पर्वत, पहाड़
रूदाद : कहानी
ममनून : जरिए
उम्मतों पीढ़ियां
उन्स : प्रेम
ह़क-आशना : सच्चाई से वाकिफ
रंजूर : दुखी
***
मुश्किल मुझमें तेरा इश़्क यूं शामिल रहा
अलविदा कहना बड़ा मुश्किल रहा कूचा-ए-मकतल में चलकर आए खुद
दिल की ख्वाहिश दिल मेरा बिस्मिल रहा वक्त-ए-रुखसत मुस्कराता ही रहा मैं
तुझको चाहा ये मेरा हासिल रहा बाद मेरे तुमने जब पूछा मुझे
यूं लगा के इश्क भी कामिल रहा मुझमें तेरा इश़्क यूं शामिल रहा
अलविदा कहना बड़ा मुश्किल रहा
