The Lallantop

'हमारी दुनिया में सबसे ताकतवर थे पिता'

एक कविता रोज में आज पढ़िए विजयशंकर चतुर्वेदी की कविता 'बीड़ी सुलगाते पिता'

Advertisement
post-main-image
symbolic image

बीड़ी सुलगाते पिता विजयशंकर चतुर्वेदी
खेत नहीं थी पिता की छाती फिर भी वहां थी एक साबुत दरार बिलकुल खेत की तरह पिता की आंखें देखना चाहती थीं हरियाली सावन नहीं था घर के आसपास पिता होना चाहते थे पुजारी खाली नहीं था दुनिया का कोई मंदिर पिता ने लेना चाहा संन्यास पर घर नहीं था जंगल अब पिता को नहीं आती याद कोई कहानी रहते चुप अपनी दुनिया में पक गए उनकी छाती के बाल देखता हूं ढूंढती हैं पिता की निगाहें मेरी छाती में कुछ पिता ने नहीं किया कोई यज्ञ पिता नहीं थे चक्रवर्ती कोई घोड़ा भी नहीं था उनके पास वे काटते रहे सफर हांफते-खखारते फूंकते बीड़ी दाबे छाती एक हाथ से पिता ने नहीं की किसी से चिरौरी तिनके के लिए नहीं बढ़ाया हाथ हमारी दुनिया में सबसे ताकतवर थे पिता नंधे रहे जुएं में उमर भर मगर टूटे नहीं दबते गए धरती के बहुत-बहुत भीतर कोयला हो गए पिता कठिन दिनों में जब जरूरत होगी आग की हम खोज निकालेंगे बीड़ी सुलगाते पिता.
साभार: राधा कृष्ण प्रकाशन
'माइग्रेन' का कोई रंग होता तो वह निश्चित ही हरा होता

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement