The Lallantop

'वही क्षण है जब लगता है कवि अनाथ नहीं हैं'

आज पढ़िए मोनिका कुमार की कविता .

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

मोनिका कुमार हिंदी की बहुत मकबूल लेकिन खामोश कवि और अनुवादक हैं. रचनाहीन शोर-शराबे को वह सतत खुद से दूर धकेलती रहती हैं. इस समय में जब हिंदी की लगभग सारी कवयित्रियां फेसबुक पर हैं, मोनिका वहां नहीं हैं. वह चंडीगढ़ में रहती हैं और अंग्रेजी की अध्यापिका हैं. मोनिका शीर्षकहीन कविताएं लिखती हैं. उनके संपादक अपनी सुविधा के लिए प्राय: उनकी कविताओं के शीर्षक गढ़ते आए हैं. कवयित्री ने स्वयं ऐसा अब तक नहीं किया है. विनोद कुमार शुक्ल या भवानी प्रसाद मिश्र आदि की तरह कविता की पहली पंक्ति को भी मोनिका ने कविता के शीर्षक के रूप में नहीं स्वीकारा है. इस तरह देखें तो मोनिका की कविता-यात्रा किसी सही शीर्षक की खोज में है. कुछ यात्राओं की सार्थकता खोज की अपूर्णता में निहित होती है. मोनिका की कविता-यात्रा कुछ ऐसी ही है. आज एक कविता रोज़ में मोनिका कुमार की एक कविता...

Advertisement

कवि नहीं दिखते सबसे सुंदर मग्न मुद्राओं में

लिखते हुए सेल्फ पोट्रेट पर कविताएं स्टडी टेबलों पर बतियाते हुए प्रेमिका से गाते हुए शौर्यगीत करते हुए तानाशाहों पर तंज सोचते हुए फूलों पर कविताएं वे सबसे सुंदर दिखते हैं जब वे बात करते हैं अपने प्रिय कवियों के बारे में प्रिय कवियों की बात करते हुए उनके बारे में लिखते हुए दमक जाता हैं उनका चेहरा फूटता है चश्मा आंखों में हथेलियां घूमती हुईं उंगलियों को उम्मीद की तरह उठाए वही क्षण है जब लगता है कवि अनाथ नहीं हैं
कुछ और कविताएं यहां पढ़िए:

'बस इतना ही प्यार किया हमने'

Advertisement
Advertisement