The Lallantop

एक कविता रोज़: कैसा भी खालीपन आंखों को चुभता जरूर है

आज एक कविता रोज़ में पढ़िए युवा कवि अमन त्रिपाठी की एक कविता.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

अमन त्रिपाठी आजकल लखनऊ में हैं. ग्रेजुएशन कर रहे हैं. इनकी कहन ने इधर ध्यान को कुछ इस कदर खींचा है कि पारखियों को लगने लगा है कि अमन भविष्य में बहुत बेहतर लिखने जा रहे हैं. हमने उनसे उनकी एक कविता मांगी, उन्होंने हमें अपनी सबसे नई और अब तक अप्रकाशित कविता भेजी. हम इस अप्रकाशित को आज एक कविता रोज़ में प्रकाशित कर रहे हैं...

Advertisement
कस्बे के सरकारी अस्पताल के बाहर बिगड़ी टॉर्च बनाने वालों की एक पंक्ति बैठती है बस स्टेशन के सामने कुछेक मोचियों की और कस्बे के एकमात्र बैंक के सामने घड़ीसाजों की एक पंक्ति इन कारीगरों के बारे में कहने को बहुत सारी बातों के बीच एक बात यह है कि खत्म हो रहीं कई सारी चीजों के बीच ये शायद किसी भी तरह की अंतिम पंक्तियों में से हैं, जो किसी भी शहर के किसी भी जगह पर सड़क के किनारे किसी भी चीज को बनाने बैठे हैं मोचियों, घड़ीसाजों और टॉर्च बनाने वालों की ये पंक्तियां जो फैली हुई हैं कस्बों में बाजार की गुजरती भीड़ के बीच स्थायी भाव से समय, यात्रा और रोशनी देने वाले ये कारिंदे यह जानना, देखना समझना और बैठे रहना बाजार के बीच कि घड़ियों टॉर्चों और चप्पलों की क्या अहमियत बची है जो अपने बैठे रहने की भी अहमियत जानते हैं और प्रयासरत हैं कि यह पंक्ति इनकी आखिरी पंक्ति हो हास्यास्पद जैसा ही है दिखाना यह और बार-बार बताना कि ये चीजें आज हैं और कल नहीं रहेंगी लेकिन कैसा भी खालीपन आंखों को चुभता जरूर है और वह घड़ी जो कलाई पर बंधी सत्ताईस साल और कितनी ही बार उसे देखकर कितनों को बताया गया कि अब यह समय हो रहा है और इस समय क्या होना चाहिए और दसियों टांके लगी चप्पल जिसके तलवे पर तीन कीलें आज भी गड़ी हैं कहती जरूर होगी कि कुछ मील यात्रा और शेष है उसके साथ और एक टॉर्च वह जो अंधेरे होते समय में आज भी एक हौसला है कि जो देती रही रोशनी अनगिनत रातों में और रास्तों पर, वह रखी है अंधेरा कितना भी हो अंतिम विकल्प की तरह शुक्रगुजार होंगे ये सब और कुछ कलाइयों, एड़ियों और हथेलियों को जरूरत जरूर महसूस होगी इन पंक्तियों की जो बैठे हुए हैं आज अस्पतालों, बस स्टेशनों और बैंकों के सामने और कल नहीं रहने वाले हैं...

Advertisement
Advertisement
Advertisement