The Lallantop

ईगो दिखा रहे संजू सैमसन का कटेगा पत्ता, टीम में आ रहा है ये ओपनर

संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ़ नहीं चले. लेकिन सबसे ज्यादा चिंता की बात रही उनका एक ही तरह से आउट होना. और इसी के चलते एक भारतीय वर्ल्ड कप विनर प्लेयर को लगता है कि संजू ड्रॉप कर दिए जाएंगे.

Advertisement
post-main-image
संजू लगातार पुल करने की कोशिश में आउट हुए (AP File)

संजू सैमसन. इंग्लैंड के साथ हाल ही में खत्म हुई T20I सीरीज़ में बुरी तरह से नाकाम रहे बल्लेबाज. संजू पांच मैच की इस सीरीज़ में सिर्फ़ 51 रन बना पाए. इसमें भी 26 रन तो पहले ही मैच में आ गए थे. जबकि 16 रन आखिरी मैच में आए. और इस चीज से पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत बहुत नाखुश हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक श्रीकांत ने इस बारे में कहा,

'संजू सैमसन की बस छूटती लग रही है. पांचवीं बार वह उसी तरह आउट हुए. उन्होंने वैसा ही शॉट खेला. मुझे लगता है कि वह अपना ईगो दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. वह बोलना चाह रहे हैं- नहीं, नहीं मैं ये शॉट खेलूंगा. वह ईगो ट्रिप पर हैं या फिर स्ट्रगल कर रहे हैं. मुझे नहीं पता.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंडियन क्रिकेट में तो... ड्रेसिंग रूम के विवाद पर गंभीर को सुनिए

संजू पहले भी टीम इंडिया में अंदर-बाहर होते रहे हैं. और श्रीकांत को लगता है कि फिर से ऐसा हो सकता है. क्योंकि टीम इंडिया जल्दी ही यशस्वी जायसवाल को चुन लेगी. श्रीकांत ने इस पर कहा,

'ये बहुत बुरा है. मैं निराश हूं. हमने इस पर बात की थी कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्यों नहीं चुना गया. अगर वह ऐसे ही खेलते रहे, तो कहा जाएगा- थैंक्यू. माफ कीजिएगा लेकिन यशस्वी जायसवाल वापस आ रहे हैं. मेरे हिसाब से अगले T20I मैच में यशस्वी अपने आप ही आ जाएंगे.'

Advertisement

बता दें कि रोहित के रिटायर होने के बाद संजू को टीम इंडिया में मौका मिला था. उन्होंने ओपन करते हुए लगातार तीन शतक भी जड़े. लेकिन इंग्लैंड के साथ खत्म हुई सीरीज़ ने उनका बहुत नुकसान कर दिया है. संजू इस पूरी सीरीज़ में एक ही तरीके से आउट हुए. और अब रिपोर्ट हैं कि पांचवें मैच के दौरान उनकी उंगली भी टूट गई. संजू अब महीने भर से ज्यादा वक्त तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. वह रणजी ट्रॉफ़ी के क्वॉर्टर-फ़ाइनल्स का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे. संजू सैमसन को हाल ही में हुई विजय हजारे ट्रॉफ़ी के दौरान भी केरल की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

वीडियो: संजू सैमसन का सेंचुरी सेलिब्रेशन तो ठीक, लेकिन मनचाही बैटिंग पोजिशन तो नहीं मिलेगी!

Advertisement