The Lallantop

कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने के लिए कैसे तैयारी कर रही हैं दुती चंद?

दुती ने बताया, सीनियर्स कपड़े धुलवाते, कमरे में झाड़ू लगवाते थे.

Advertisement
post-main-image
दुती चंद (Courtesy: Getty)

दुती चंद, भारत की पहली महिला रनर जिन्होंने 100 मीटर वर्ल्ड कंपटीशन में गोल्ड जीता. 100 मीटर में भारत का नेशनल रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है. दुती को उनकी बेबाकी के लिए भी पहचाना जाता है. साथ ही अगर पीटी उषा के बाद किसी फीमेल एथलीट ने तिरंगे के लिए दुनिया भर में अपना नाम कमाया है तो वो दुती ही हैं.

Advertisement

1996 में ओडिशा में जन्मीं दुती एक गरीब परिवार से आती हैं. दुती ने अपनी बड़ी बहन सरस्वती को देख दौड़ना शुरु किया. और फिर वो ऐसा दौड़ीं कि कोई उन्हें पकड़ ही नहीं सका. दुती के नाम 100 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड है. दुती ने 2021 पटियाला ग्रां प्री के दौरान 11.17 सेकंड में ये कारनामा किया था. दुती के नाम 4*100m रीले का भी नेशनल रिकॉर्ड है. जिसमें उनका साथ अर्चना एस, धनलक्ष्मी, और हीमा दास ने दिया था.

दुती ने 2016 रियो ओलंपिक्स गेम्स के लिए भी क्वालीफाई किया था. उस ओलंपिक्स में 36 साल बाद ऐसा हुआ था कि किसी भारतीय महिला ने ओलंपिक्स के 100 मीटर के लिए क्वालिफाई किया हो. उषा ने 1980 के मॉस्को गेम्स के लिए क्वालीफाई कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया था. 

Advertisement

2016 रियो में तो नहीं लेकिन 2018 एशियन गेम्स में दुती छाई रहीं. उन्होंने 100m और 200m, दोनों में सिल्वर मेडल जीतकर भारत को मेडल्स दिलाए.

नपोली में 2019 समर यूनिवर्सिएड में दुती ने 100मीटर में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही वो पहली भारतीय महिला रनर बनीं जिन्होंने किसी भी ग्लोबल इवेंट में ये कारनामा किया हो. ट्रैक एंड फील्ड के करियर के बारे में तो हमने आपको मोटा-मोटा बता ही दिया. अब उनकी बेबाकी पर भी कुछ दिलचस्प बातें जान लेते हैं. दुती पहली भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने समलैंगिक होने की घोषणा की. दुती ने ये बात दुनिया को 2019 में बताई. हाल ही में एक और घटना के बात दुती ने अपनी बात रखी.

Advertisement

ओडिशा में स्पोर्ट्स हॉस्टल में एक युवा एथलीट ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद दुती ने बताया था कि उनके दौर(स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहा करती थी) में भी सीनियर्स उन्हें प्रताड़ित करते थे. लल्लनटॉप स्पोर्ट्स से हुई ख़ास बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके साथ कैसी-कैसी बदसलूकी होती थी. इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों, युवा स्प्रिंटर हीमा दास के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की. आइये पढ़ते हैं उनके साथ हुई बातचीत को.

सवाल - कैसी चल रही है तैयारी?

तैयारी बहुत अच्छी चल रही है. रीले टीम के साथ हम लोग जा रहे हैं. हम मेडल जीत सकते हैं. हम चारों की जो टीम है - मैं, हीमा दास, धनलक्ष्मी सेकर और श्राबनी नंदा - उसमें सबका पर्सनल बेस्ट 11.45 sec के बीच है. उम्मीद है. ट्रेनिंग भी अच्छी चल रही है. मेरे कोच और विदेशी कोच, दोनों हमारी ट्रेनिंग करवा रहे हैं.

- हॉस्टल में आपके साथ जो हुआ (सीनियर प्लेयर्स मसाज करने को कहते थे), वैसी घटनाएं कितनी परेशान करती हैं?

ओडिशा में हमारे हॉस्टल में एक लड़की ने सुसाइड किया है. सीनियर लोगों ने उसको टॉर्चर किया, जिस वजह से उसने ये किया. मैंने वही लिखा था कि 2016-2018 में मैं जब स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहती थी, तब दीदी लोग (सीनियर प्लेयर्स) मुझसे कहती थी कि मसाज कर दो, या कपड़े धो दो, सफाई कर दो, रूम में झाड़ू लगा दो. हालांकि ये अभी की बात नहीं है. ये सब पुरानी बातें हैं.

- तैयारी में ऐसी चीज़े कितनी समस्याएं पैदा करती हैं?

स्पोर्ट्स हो या कोई और फील्ड हो, अगर आप अपना काम करेंगे तो ठीक रहता है. अगर दूसरा कोई आप पर प्रेशर डालता है, कोई ज़बरदस्ती करता है तो बॉडी रिकवर नहीं करती है. डाउन हो जाती है.

- हीमा से आपकी क्या बातचीत होती है रेस को लेकर? क्या आप दोनों आपस में कभी रेस लगाते हैं?

हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. वो मुझसे छोटी है, मुझे इज़्ज़त देती है, दीदी बुलाती है. रनिंग में कभी भी कोई भी अच्छा परफॉर्म कर सकता है. हीमा ने 400मीटर में बहुत अच्छा परफॉर्म किया है. मैंने भी 100मीटर में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. बैकपेन की वजह से उन्होंने 400m छोड़कर 100m, 200m पर ध्यान देना शुरु किया है. 200m में भी उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है और 22.88s स्कोर किया है. उन्होंने 100m 11.43s में किया है. ओवरऑल टाइम देखेंगे तो उन्होंने 100m 11.4sec में किया था. चेन्नई में (नेशनल इंटरस्टेट एथलीट्स चैंपियनशिप में) वो फर्स्ट आ गई थी, मैं सेकंड आई थी.

हमारा लक्ष्य है कि हम रीले टीम के साथ अच्छा करें. 400m रीले टीम अच्छा कर रही थी, अब हम कोशिश करेंगे कि 100m रीले टीम भी अच्छा करे. पूरा फोकस हमने रीले टीम पर डाला है. अभी पर्सनल कोई टार्गेट नहीं है.

- क्या हम वीमेंस एथलीट्स से 100m में अंडर 11 sec देख पाएंगे?

100 मीटर में 10.9-11 sec के बीच दो साल बाद देखने को मिलेगा. कोई ना कोई ज़रूर भागेगा.

दुती के साथ हुई बातचीत में ढेर सारी चीज़ें खुलकर सामने आई हैं. अब हम यही उम्मीद करेंगे कि वो देश के लिए और मेडल्स लेकर आएं. 4*100m रीले, जिसमें दुती हिस्सा लेने वाली हैं, वो 7 अगस्त को एलेक्सेंडर स्टेडियम में होगी. कॉमनवेल्थ गेम्स की पूरी कवरेज आपको लल्लनटॉप स्पोर्ट्स पर मिलेगी. 

मनप्रीत सिंह ने बताया, भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया टीम को कैसे रोकेगी

Advertisement