चैंपियंस ट्रॉफ़ी (Champions Trophy 2025) की शुरुआत आज, यानी 19 फ़रवरी से हो रही है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की जा रही हैं. ऐसी ही व्यवस्था दुबई स्थित एक बिज़नेसमैन ने की है. उसने अपने कर्मचारियों को दुबई में खेले जाने वाले सारे मैचों को फ़्री में दिखाने की व्यवस्था कर दी है. इस बिज़नेसमैन का नाम है अनीस साजन (Anis Sajan). अनीस डेन्यूब ग्रुप (Danube Group) के वाइस चेयरमैन भी हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का मैच फ्री देखना है? इस कंपनी में काम करते तो 'खाना तक' फ्री मिलता
Champions Trophy Free Tickets: दुबई में खेले जाने वाले 4 मैचों में से हर मैच में डेन्यूब ग्रुप के 60 कर्मचारी पहुंच सकेंगे. इन 60 कर्मचारियों का सेलेक्शन लकी ड्रॉ के ज़रिए हुआ है. कंपनी ने और क्या कहा है?

दुबई में खेले जाने वाले 4 मैचों में से हर मैच में डेन्यूब ग्रुप के 60 कर्मचारी पहुंच सकेंगे. इन 60 कर्मचारियों का सेलेक्शन लकी ड्रॉ के ज़रिए हुआ है. जिससे सभी कर्मचारियों को बराबर मौक़ा मिला. कर्मचारियों के अपने नाम सबमिट करने के लिए बुलाया गया. फिर रैंडम ड्रॉ के ज़रिए फ़ाइनल सेलेक्शन किया गया. चूंकि क्रिकेट बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत के लोगों के दिलों में ख़ास जगह रखता है. इसलिए इन देशों के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कंपनी का कहना है कि ये पहल कंपनी के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (CSR) प्रोग्राम का हिस्सा है और इसका मकसद मेहनती कर्मचारियों को रिवॉर्ड देना है. इसी CSR पहल के तहत कंपनी ने स्टेडियम से नाश्ता और पानी खरीदने के लिए खाने और कूपन की व्यवस्था की है. मैच के बाद, घर वापस जाने के लिए फिर से खाने के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी में पत्नी-परिवार को ले जा सकते हैं, लेकिन…
बताते चलें, चैंपियंस ट्रॉफ़ी के शेड्यूल के मुताबिक़, अब तक 4 ही मैच दुबई मेें खेला जाना तय हुआ है. जिनमें 20 फ़रवरी को बांग्लादेश बनाम भारत, 23 फ़रवरी को भारत बनाम पाकिस्तान, 2 मार्च को भारत बनाम न्यूज़ीलैंड और 4 मार्च को होने वाला सेमीफाइनल शामिल है. चाहे भारत पहुंचे या ना पहुंचे. फ़ाइनल मैच की वेन्यू तय की जानी है, भारत के फ़ाइनल में पहुंचने, ना पहुंचने के हिसाब से.
एक अनुमान के मुताबिक़, UAE में 37 लाख (3.7 मिलियन) से ज़्यादा भारतीय और लगभग 17 लाख (1.7 मिलियन( पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं. इनमें क्रिकेट के लिए जुनून भी कुट-कुट के भरा होता है. ऐसे में दुबई में टिकट्स की मारा-मारी है. ICC जैसे ही टिकट्स अनाउंस करती है, कुछ ही मिनटों में ये बिक जाते हैं. ऐसे में डेन्यूब ग्रुप के इस फ़ैसले को दिलचस्प माना जा रहा है.
वीडियो: चैंपियंस ट्राफी से पहले इन तीन प्लेयर्स को लेकर भिड़े गौतम गंभीर और अजित आगरकर!