The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BCCI Title Sponsorship to end with dream11 Ill-Fated list Sahara Byjus oppo asia cup

Asia Cup के लिए BCCI को अब चाहिए नया स्पॉन्सर, लेकिन Dream11 का क्या होगा?

ड्रीम 11' का BCCI के साथ जुलाई 2023 से मार्च 2026 तक के लिए 358 करोड़ रुपये का करार हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कंपनी बंद होने वाली है.

Advertisement
Dream11, bcci, cricket news
ड्रीम11 ने साल 2023 में BCCI के साथ करार किया था. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
24 अगस्त 2025 (Published: 01:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम अब यूएई में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) खेलती नजर आएगी. इस टूर्नामेंट के लिए अब केवल 16 ही दिन बचे हैं. टूर्नामेंट से ठीक पहले BCCI को नए जर्सी स्पॉनसर की खोज है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा स्पॉन्सर Dream11 बोर्ड के साथ डील खत्म करना चाहता है. प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल को इसका कारण बताया जा रहा है.

21 अगस्त को राज्यसभा और लोकसभा में ये बिल पास किया गया था. इस बिल के आने के बाद ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स और गैंबलिंग प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया गया था. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रीम 11 अब BCCI के साथ करार खत्म करने का मन बना चुका है. लेकिन, अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया के मुताबिक, कोर्ट के नियमों का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा,

BCCI कोर्ट के नियमों का पालन करेगा. हम कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिसकी हमें इजाजत नहीं है. बोर्ड देश और केंद्र सरकार की सभी पॉलिसी का पालन करेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI एशिया कप से पहले जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए फिर से आवेदन मंगवाएगा. अगर एशिया कप से पहले ऐसा नहीं हो पाता है तो भारत बिना जर्सी स्पॉन्सर के एशिया कप में खेलेगा. बोर्ड के इस फैसले के साथ ही ड्रीम 11 भी टीम इंडिया की उन कंपनी की लिस्ट में शुमार हो गया है, जिन्होंने टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर रहते हुए नुकसान झेला.

टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर

Sahara (2001-2012)

सहारा इंडिया परिवार 12 साल तक टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर रहे. कंपनी पर सेक्यूरिटी और एक्चेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एक्शन लिया था. इसके बाद वो टीम के स्पॉन्सर नहीं रहे. 2014 में कंपनी के मालिक सुब्रत रॉय को गिरफ्तार किया गया था.

Star India (2014-2017)

स्टार इंडिया 7 साल सात तक जर्सी स्पॉन्सर रहा. हालांकि, आर्थिक दबाव और कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया की जांच के कारण इस कंपनी को भी टाइटल स्पॉन्सरशिप से हाथ धोना पड़ा था.

Oppo (2017-2020)

ओप्पो ने 1079 करोड़ में BCCI के साथ करार किया था. 2017 में भारत और चीन के बीच खराब हुए रिश्तों के कारण बोर्ड ने कंपनी के साथ डील खत्म कर दी थी.

यह भी पढ़ें- श्रेयस की अनदेखी पर भड़के मांजरेकर, आंकड़े शेयर कर सेलेक्टर्स पर कसा तंज 

Byju's (2020-22)

दो साल तक ये कंपनी टाइटल स्पॉन्सर थी. हालांकि, लगातार नुकसान और कई कोर्ट के कारण कंपनी डूबने की स्थिति में आ गई. BCCI पर भी इसका असर हुआ. बोर्ड 158 करोड़ रुपए के डीफॉल्ट के कारण कंपनी को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल तक लेकर गया था.

Dream11

अब ड्रीम 11 के साथ भी ऐसा ही कुछ होता नजर आ रहा है. 'ड्रीम 11' का बीसीसीआई के साथ जुलाई 2023 से मार्च 2026 तक के लिए 358 करोड़ रुपये का करार हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी गेमिंग कंपनी ड्रीम 11 अपना रियल मनी गेमिंग (RMG) कारोबार बंद करने जा रही है. ड्रीम11 की पेरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने यह जानकारी अपने कर्मचारियों को 20 अगस्त को एक इंटरनल टाउनहॉल मीटिंग में दी. ड्रीम 11 भारतीय टीम के अलावा IPL को भी स्पॉन्सर कर चुका है.

वीडियो: श्रेयस अय्यर करेंगे वनडे टीम की कप्तानी? BCCI ने साफ कर दिया

Advertisement