The Lallantop

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने PCB को चेतावनी दी, T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बात

जगमोहन डालमिया और आईएस बिंद्रा के समय ICC में काम करने वाले अब्बासी ने कहा कि PCB को ऐसे फैसले के व्यापक प्रभाव पर विचार करना चाहिए.

Advertisement
post-main-image
T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा. (फोटो- AP/PTI)

T20 World Cup 2026 में पाकिस्तान के खेलने को लेकर विवाद गहरा गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम भेजने का अंतिम फैसला टाल दिया है. PCB ने ICC पर बांग्लादेश के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. हालांकि, अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों और बोर्ड अधिकारियों ने PCB को चेतावनी दी है कि बांग्लादेश का समर्थन तो ठीक है, लेकिन इससे पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद हफीज ने साफ कहा कि PCB को पाकिस्तान टीम को T20 विश्व कप में जरूर भेजना चाहिए. उनका मानना है कि बहिष्कार से पाकिस्तान के क्रिकेट हितों को गहरा नुकसान होगा. पूर्व PCB चेयरमैन खालिद महमूद ने बांग्लादेश को सपोर्ट करने के स्टैंड को सराहा, लेकिन ये भी याद दिलाया कि ICC की बैठक में पाकिस्तान के अलावा किसी अन्य बोर्ड ने उनका साथ नहीं दिया. PCB के पूर्व सचिव आरिफ अली अब्बासी ने भी इसी बात का समर्थन किया. उन्होंने कहा,

"मैं समझ सकता हूं कि पाकिस्तान बांग्लादेश का समर्थन कर रहा है, लेकिन PCB अपनी टीम नहीं भेजकर आखिर क्या हासिल करना चाहता है, सिवाय इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और अन्य सदस्य बोर्डों के साथ संबंध खराब करने के?"

Advertisement

जगमोहन डालमिया और आईएस बिंद्रा के समय ICC में काम करने वाले अब्बासी ने कहा कि PCB को ऐसे फैसले के व्यापक प्रभाव पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा,

"श्रीलंका के साथ हमारे रिश्तों का क्या? जाहिर है, अगर पाकिस्तान नहीं गया तो श्रीलंका को नुकसान होगा क्योंकि हमारे सभी मैच श्रीलंका में हैं, जिसमें भारत के साथ मैच भी शामिल हैं."

वहीं, पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा,

Advertisement

"मैं व्यक्तिगत रूप से पाकिस्तान को विश्व कप में खेलते देखना चाहता हूं. हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं और बड़े इवेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है."

मोहम्मद यूसुफ ने भी सभी पहलुओं पर विचार करने की सलाह दी. पूर्व बल्लेबाज हारून रशीद ने जोर दिया कि बांग्लादेश का समर्थन सिद्धांतपूर्ण था, लेकिन अब पाकिस्तान को अपने क्रिकेट हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए.

बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा. पाकिस्तान के मैच कोलंबो में हैं. पूर्व खिलाड़ियों की एकमत राय है कि PCB को टीम भेजनी चाहिए, ताकि राष्ट्रीय क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय संबंध बने रहें. अंतिम फैसला PCB और सरकार के हाथ में है, लेकिन दबाव साफ दिख रहा है कि बहिष्कार से बचना बेहतर होगा. 

वीडियो: पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2026 में भाग लेगा या नहीं? मोहसिन नकवी ने क्या बताया?

Advertisement