कोलकाता टेस्ट में भारत ने वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. इस फैसले पर काफी चर्चा हुई. कई पूर्व खिलाड़ी इस बात के समर्थन में नहीं थे. भारतीय टीम यह मैच हार गया लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. सुंदर की बल्लेबाजी देखकर दिनेश कार्तिक को डर सता रहा है. उन्होंने अपने इस डर को लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी चेताया है.
वॉशिंगटन सुंदर के लिए दिनेश कार्तिक को क्यों सता रहा डर? गंभीर को भी दी चेतावनी
कोलकाता टेस्ट में सुंदर ने बल्लेबाजी तो दोनों पारियों में की लेकिन गेंदबाजी में उन्हें न के बराबर मौका मिला. सुंदर ने पहली पारी में केवल एक ओवर डाला. वहीं दूसरी पारी में उन्हें एक भी ओवर डालने का मौका नहीं मिला.


वेस्टइंडीज के खिलाफ साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर उतरे थे. हालांकि, कोलकाता टेस्ट में उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया गया और भारत चार स्पिनर्स के साथ उतरा. बल्लेबाजी का तीसरे नंबर का स्लॉट वॉशिंगटन सुंदर को दिया गया. सुंदर ने पहली पारी में 82 गेंदों में 29 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में 92 गेंदों में 31 रन बनाए. कार्तिक को लगता है कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से सुंदर की गेंदबाजी प्रभावित होगी.
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से कहा,
वॉशिंगटन सुंदर को एक टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर कैसे देखा जा रहा है? क्या वह एक गेंदबाज़ हैं जो बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं? अब अगर आप उसे तीसरे नंबर पर भेज रहे हैं, तो आप उसे लगभग यही बता रहे हैं कि उसे बल्लेबाज़ी पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है. जैसे ही वह अभ्यास में बल्लेबाज़ी के लिए लंबे घंटे बिताने लगाने लगेंगे, आप गेंदबाज़ी का अभ्यास कम कर देते हैं क्योंकि दोनों में अच्छा होना शारीरिक रूप से असंभव है.
यह भीं पढ़ें- KL राहुल पर चिल्लाते संजीव गोएनका का वीडियो याद है, उन्होंने अब IPL कप्तानी की कलई खोल दी
सुंदर की बढ़ सकती है मुश्किलकार्तिक ने साफ किया कि वॉशिंगटन सुंदर अगर अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा देंगे तो उनकी गेंदबाजी पर असर होगा. उन्होंने कहा,
अनिल कुंबले लाइन-अप देखकर थे हैरानतो मैसेज बिल्कुल सीधा है कि हम आपसे बड़े रन की उम्मीद कर रहे हैं. इससे आगे चलकर उनकी गेंदबाज़ी पर असर पड़ सकता है. यह बहुत पेचीदा मामला है.
दिग्गज खिलाड़ी कुबंले भी उम्मीद कर रहे थे कि कोलकाता टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उन्हें साई सुदर्शन का नाम मिलेगा. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. वह इस बात से भी हैरान दिखे कि साई की जगह वॉशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर का स्लॉट दिया गया है. उन्होंने कहा था,
मैं इस लाइनअप को देखकर वाकई हैरान हूं क्योंकि मुझे पूरी उम्मीद थी कि साई सुदर्शन इस टेस्ट मैच में खेलेंगे. तीसरे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा? वॉशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर रखा गया.
कोलकाता टेस्ट में सुंदर ने बल्लेबाजी तो दोनों पारियों में की लेकिन गेंदबाजी में उन्हें न के बराबर मौका मिला. सुंदर ने पहली पारी में केवल एक ओवर डाला. वहीं दूसरी पारी में उन्हें एक भी ओवर डालने का मौका नहीं मिला. भारतीय टीम को अब दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेलना है. लोग यह देखने के लिए बेताब हैं कि वहां वॉशिंगटन सुंदर किस नंबर पर उतरते हैं. साथ ही यह भी देखने लायक होगा कि वहां सुंदर को गेंदबाजी का कितना मौका मिलता है. साउथ अफ्रीका फिलहाल 1-0 से आगे हैं और कम से कम यह तय कर चुका है कि वह भारत में सीरीज हारने नहीं वाला है.
वीडियो: गौतम गंभीर का 'रैंक टर्नर प्यार' भारत को एक और टेस्ट मैच हरवा गया?





















.webp)
