ऑस्ट्रेलिया वर्सेज इंडिया. एडिलेड वन-डे. कोहली आउट हो चुके थे. भारत को जीतने के लिए अब 38 गेंदों में 57 रन चाहिए थे. कार्तिक बैटिंग करने उतरे और धोनी के साथ मिलकर भारत को 4 गेंदें रहते जीत दिलाई. मैच के बाद कार्तिक प्रेस कांफ्रेंस करने आए और बताया- हो सकता है कि धोनी अगले मैच से मेरे साथ बैटिंग न करना चाहें. क्यों नहीं करना चाहें, यह यहां जान लीजिए. दिनेश कार्तिक ने बताया, "मैच के दौरान बहुत गर्मी थी. हम क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा लिक्विड ले रहे थे. जब मैं बैटिंग करने उतरा तो मैच फिनिशिंग की जिम्मेदारी हम दोनों की थी. धोनी पहले से ही बैटिंग कर रहे थे और मैं उन्हें बहुत भगा रहा था. मैं सिंगल को डबल्स में बदल रहा था. कभी कभी तो दो को तीन भी बना दिया. ऐसे धोनी काफी थक चुके थे. मुझे तो लगता है (हंसते हुए) कि धोनी अगले मैचों में मेरे साथ बैटिंग नहीं करना चाहेंगे. वे चाहेंगे कि कोई ऐसा हो जो खड़े खड़े बॉउंड्री मार सके." कांफ्रेंस में यह बात कहकर कार्तिक खुद भी हंस पड़े क्योंकि उन्हें खूब पता है कि धोनी मैदान पर कितने फुर्तीले हैं. वीडियो देख लीजिए.
वीडियो- क्रिकेट में मारे गए छक्कों का इतिहास कहां से शुरू होता है?
धोनी को मैच फिनिश करते हुए देखना शानदार है कार्तिक ने बताया कि- धोनी ने सीरीज में शानदार बैटिंग की है. उन्हें बैटिंग करते और मैच फिनिश करते देखना सुखद है. हमें मालूम है कि वे प्रेशर लेते हैं और फिर विरोधी टीम को प्रेशर में ला देते हैं. यह उनकी सबसे बड़ी स्किल है और हम ने फिर से यह होता हुआ देखा. उनके साथ बहुत दिनों के बाद बैटिंग की और यह बहुत अच्छा रहा. फिनिंशिंग का काम दिया गया है कार्तिक ने बताया- टीम मैनेजमेंट चाहती है कि मैं नंबर 6 पर बैटिंग करूं और मैच फिनिशिंग का काम करूं. उनका साथ मिल रहा है. यह ऐसी स्किल है जिसके लिए आपको 'कूल' रहने की जरूरत होती है और यह सबसे मुश्किल स्किल्स में से है. एक्सपीरिएंस आपकी मदद करता है. मैच खत्म करते हुए जीतने वाली टीम के साथ होना शानदार होता है. कार्तिक ने क्यों कहा कि अब धोनी उन्हें अपने साथ बैटिंग नहीं करने देंगे?
दोनों के बीच एक मजेदार चीज हुई है.
Advertisement

दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement