दिनेश कार्तिक. टीम इंडिया के ताबड़तोड़ फिनिशर. कार्तिक ने IPL2022 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद इंडियन टीम में वापसी कर ली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे T20 में कार्तिक ने दिखाया क्यों उन्हें मेन इन ब्लू में वापस शामिल किया गया है. उस मुकाबले में 13 ओवर तक भारतीय टीम ने कुल 81 रन ही बनाए थे. कप्तान ऋषभ पंत, ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड और श्रेयर अय्यर वापस लौट चुके थे. इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो वाला था. कार्तिक ने यहीं पर आकर 27 बॉल पर 55 रन ठोक इंडिया को 169 रन तक पहुंचाया और मैच जिताया.
108 प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिनेश कार्तिक ने तूफान मचा दिया!
ईशान किशन को अच्छी फॉर्म का मिला फायदा.

उनकी शानदार बैटिंग के बाद कार्तिक ने बल्लेबाज़ों की T20 रैंकिंग्स में लंबी छलांग लगाई है. कार्तिक पाइंट्स टेबल पर 108 प्लेयर्स से ऊपर पहुंच गए हैं. ईशान किशन ने भी रैंकिंग टेबल में हलचल मचाई है. ईशान साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज़ के टॉप स्कोरर थे. उन्होंने दो फिफ्टी के साथ 41 की औसत से 206 रन बनाए. किशन अब दुनिया के छठे बेस्ट T20 बैट्समैन बन गए हैं.
वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म T20 बैटिंग रैंकिंग्स में नंबर एक पर बने हुए हैं.
बल्लेबाज़ों के बाद गेंदबाज़ों की बात करें तो साउथ अफ्रीकी सीरीज़ के बाद युजवेन्द्र चहल को भी फायदा हुआ है. चहल गेंदबाज़ों की रैंकिंग में तीन पायदान कूदकर अब वर्ल्ड नंबर 23 बन गए हैं. नई रैंकिंग्स में जॉश हेजलवुड अब भी वर्ल्ड के नंबर एक T20 बॉलर हैं.
T20 के बाद अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो ऑलराउंडर्स में रविन्द्र जडेजा नंबर एक पर विराजमान हैं. रविचन्द्रन अश्विन तीसरी पोजीशन पर हैं. बल्लेबाज़ों की बात करें तो विराट कोहली टेस्ट में 10वें स्थान पर बरकरार हैं. गेंदबाज़ी में पेसर जसप्रीत बुमराह नंबर दो और अश्विन नंबर तीन पर बैठे हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस नंबर वन टेस्ट गेंदबाज़ बने हुए हैं.
हाल में ही खेली गई इंडिया-साउथ अफ्रीका T20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई थी. सीरीज़ डिसाइडर पांचवां मैच बारिश के चलते धुल गया. इसके बाद इंडिया का मुकाबला आयरलैंड से होने वाला है. आयरलैंड में होने वाली दो मैच की T20 सीरीज 26 जून से शुरू होगी. इसके बाद इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में एक टेस्ट मैच खेलेगी. इंडियन टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है. इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम लेस्टेरशर से एक चार दिन का वार्म अप मैच खेलेगी. ये मैच जून 24 से जून 27 के बीच खेला जाएगा.