The Lallantop

बेसबब मुस्कुरा रहा है चांद, कोई साज़िश छुपा रहा है चांद

दिन गुलज़ार में गुलज़ार की चार रचनाएं, 'मेरे यार जुलाहे...गुलज़ार' से

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
गुलज़ार! वो जो किसी की कमर के बल पर नदी को मोड़ देता है. वो जो किसी की हंसी सुनवा के फ़सलों को पकवा देता है. वो जो गोरा रंग देकर काला हो जाना चाहता है. वो जिसका दिल अब भी बच्चा है. वो जिसके ख्वाब कमीने हैं. वो जो ठहरा रहता है और ज़मीन चलने लगती है. वो जिसकी आंखों को वीज़ा नहीं लगता. वो जो सांसों में किमाम की खुशबू लिए घूमता है. वो जिसका आना गर्मियों की लू हो जाता है. वो जो दिन निचोड़ रात की मटकी खोल लेता है. वो जो आंखों में महके हुए राज़ खोज लेता है. वो जो बिस्मिल है. वो जो बहना चाहता है. वो जो हल्के-हल्के बोलना चाहता है. वो जिसने कभी चाकू की नोक पर कलेजा रख दिया था. वो जो है तो सब कोरमा, नहीं हो तो सत्तू भी नहीं. वो जिसे अब कोई इंतज़ार नहीं. 978-81-8143-974-1कल जन्मदिन था. पर दिन आज भी गुलज़ार है. चार रचनाएं हम आपके लिए लाए हैं. शुक्रिया वाणी प्रकाशन का. जिनके सौजन्य से ये रचनाएं हमें मिल सकीं. यार जुलाहे...गुलज़ार ISBN:978-81-8143-974-1 मूल्य:Rs.325/- (Rs.400/- हार्ड बाउंड) उर्दू  ISBN:978-81-8143-974-1 पेज :168 मूल्य : Rs.495/- हार्ड बाउंड 

मुझको भी तरकीब सिखा कोई, यार जुलाहे

Advertisement

मुझको भी तरकीब सिखा कोई, यार जुलाहे!

अक्सर तुझको देखा है कि ताना बुनते जब कोई तागा टूट गया या ख़त्म हुआ फिर से बांध के और कोई सिरा जोड़ के उसमें आगे बुनने लगते हो तेरे इस ताने में लेकिन इक भी गांठ गिरह बुनतर की देख नहीं सकता है कोई

Advertisement

मैंने तो इक बार बुना था एक ही रिश्ता लेकिन उसकी सारी गिरहें साफ़ नज़र आती हैं मेरे यार जुलाहे!

समय

मैं खंडहरों की ज़मीं पे कब से भटक रहा हूं

Advertisement

क़दीम रातों की टूटी क़ब्रों के मैले कुतबे दिनों की टूटी हुई सलीबें गिरी पड़ी हैं शफ़क़ की ठंडी चिताओं से राख उड़ रही है जगह-जगह गुर्ज़ वक़्त के चूर हो गए हैं जगह-जगह ढेर हो गयी हैं अज़ीम सदियां मैं खंडहरों की ज़मीं पे कब से भटक रहा हूं

यहीं मुकद्दस हथेलियों से गिरी है मेहंदी दियों की टूटी हुई लवें ज़ंग खा गयी हैं यहीं पे माथों की रौशनी जल के बुझ गयी है सपाट चेहरों के ख़ाली पन्ने खुले हुए हैं हुरूफ़ आंखों के मिट चुके हैं

मैं खंडहरों की ज़मीं पे कब से भटक रहा हूं यहीं कहीं ज़िंदगी के मानी गिरे हैं और गिरके खो गए हैं.

ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़साने में

ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़साने में एक पुराना ख़त खोला अनजाने में

जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में दर्द मज़े लेता है जो दोहराने में

शाम के साये बालिश्तों से नापे हैं चांद ने कितनी देर लगा दी आने में

रात गुज़रते शायद थोड़ा वक़्त लगे धूप उंडेलो थोड़ी-सी पैमाने में

दिल पर दस्तक देने कौन आ निकला है किसकी आहट सुनता हूं वीराने में

हम इस मोड़ से उठ कर अगले मोड़ चले उन को शायद उम्र लगेगी आने में

बेसबब मुस्कुरा रहा है चांद

बेसबब मुस्कुरा रहा है चांद कोई साज़िश छुपा रहा है चांद

जाने किस की गली से निकला है झेंपा-झेंपा-सा आ रहा है चांद

कितना ग़ाज़ा लगाया है मुंह पर धूल-ही-धूल उड़ा रहा है चांद

कैसे बैठा है छुप के पत्तों में बागबां को सता रहा है चांद

सीधा-सादा उफ़क़ से निकला था सर पे अब चढ़ता जा रहा है चांद

छू के देखा तो गर्म था माथा धूप में खेलता रहा है चांद

सारा गांव जगा के रक्खा है शाम से गुनगुना रहा है चांद


दिल अगर है तो दर्द भी होगा, उसका कोई नहीं है हल शायद

Advertisement