किसी पुत्र के लिए कितने गर्व की बात हो सकती है कि उसका सैनिक पिता, भीड़ में उसे सैल्यूट करे. हममें से ज्यादातर लोग तो इस बारे में बस सोच सकते हैं, लेकिन इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर ध्रुव जुरेल ने इसे महसूस किया होगा. दरअसल इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में ध्रुव जुरेल और सरफ़राज़ खान गेस्ट के रूप में आए. उन्होंने बहुत सारी बातें बताईं और इसी दौरान ध्रुव के पिता, कारगिल में लड़े नेम चंद ने वहीं उन्हें सैल्यूट कर लिया.
पिता ने किया सैल्यूट, फिर धोनी से तुलना पर ये बोल गए ध्रुव जुरेल
Dhruv Jurel ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बताया कि टेस्ट की पहली हाफ़ सेंचुरी मारने के बाद सैल्यूट क्यों किया. इस बातचीत के दौरान ध्रुव के पिता भी मौजूद थे और उन्होंने मंच पर मौजूद अपने बेटे को सैल्यूट भी किया.

दरअसल ध्रुव ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से डेब्यू किया था. और इसी दौरान उन्होंने जब अपना पहला पचासा जड़ा, तो अपने पिता को ट्रिब्यूट देते हुए सैल्यूट के जरिए इसे सेलिब्रेट किया. इस पारी से पहले ध्रुव ने अपने पिता से बात की थी. इस बातचीत के दौरान नेम चंद ने अपने बेटे को सैल्यूट करते देखने की इच्छा जताई थी. ये चीज पिता-पुत्र ध्रुव के बचपन से ही करते आए हैं.
ध्रुव ने कॉन्क्लेव में निखिल नाज़ से बात करते हुए कहा,
'पचासा मारने के बाद का जश्न मेरे पिता के लिए था. वह कारगिल में लड़े थे. मैं पिताजी से फ़ोन पर बात कर रहा था तो उन्होंने मुझसे कहा- बेटा, कम से कम एक बार अपना सैल्यूट दिखाना. मैं ये बचपन से करता आया हूं, इसलिए ये सेलिब्रेशन पिताजी के लिए था.'
यह भी पढ़ें: फ़िट हैं श्रेयस अय्यर, IPL2024 के लिए जल्दी ही कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे!
इस बातचीत के दौरान ध्रुव ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी तुलना पर भी बात की. दरअसल ध्रुव ने रांची टेस्ट के दौरान 90 रन की पारी खेली थी. और यही देख कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने विकेट कीपिंग और प्रजेंस ऑफ़ माइंड देखकर उनकी तुलना धोनी से कर दी. गावस्कर बोले थे,
'ध्रुव जुरेल का प्रजेंस ऑफ़ माइंड देखकर मैं सोचता हूं कि वह नए महेंद्र सिंह धोनी बनने की राह पर हैं.'
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलते हुए ध्रुव ने कहा,
'धोनी सर से मेरी तुलना करने के लिए शुक्रिया गावस्कर सर. लेकिन मैं व्यक्तिगत तौर पर कहना चाहूंगा कि कोई भी धोनी सर के कारनामे नहीं दोहरा सकता. धोनी सिर्फ़ एक थे, हैं और रहेंगे. मेरे लिए, मैं सिर्फ़ ध्रुव जुरेल बनना चाहता हूं. मैं जो भी करूं, ध्रुव जुरेल के रूप में करना चाहता हूं. धोनी सर एक लेजेंड से और वो हमेशा रहेंगे.'
इस बातचीत के दौरान ध्रुव ने ये भी बताया कि उनकी व्हाट्सएप डीपी पर महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर लगी है.
वीडियो: श्रेयस अय्यर के Back Spasm पर अब क्या नया अपडेट आया?