दनील मेदवेदेव. रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी. और मौजूदा US ओपन चैंपियन. इन दिनों साल का पहला ग्रैंडस्लैम यानी ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला जा रहा है. और दनील मेदवेदेव तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं. दूसरे राउंड में उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोज से था. चार सेटों तक चले इस मुकाबले को दनील मेदवेदेव ने 7-6, 6-4, 4-6, 6-2 के अंतर से जीता. उम्मीद के अनुसार, मुकाबला हाई-वोल्टेज था और मैच के दौरान काफी ड्रामा भी देखने को मिला. दरअसल, निक किर्गियोज अपने खेल से ज्यादा दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जाने जाते हैं. मुकाबले के दौरान उन्होंने कई दफा अपने फैन्स को चीयर करने के लिए कहा. चीयर का मतलब होता है अपने पसंदीदा खिलाड़ी की हौसला अफजाई करना. क्राउड ने लोकल बॉय को निराश नहीं किया और उनके लिए चीयर करने लगा. लेकिन इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने दनील मेदवेदेव को बुरी तरह 'बू', माने हूट करना शुरू कर दिया.
इस कारण मैच के दौरान दनील मेदवेदेव (Daniil Medvedev) का कई बार ध्यान भी भंग हुआ. हालांकि रूसी खिलाड़ी ने धैर्य बनाए रखा. और शानदार खेल दिखाकर मुकाबला अपने नाम किया. लेकिन पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों पर दनील मेदवेदेव का गुस्सा फूट पड़ा. पूर्व टेनिस खिलाड़ी जिम कुरियर ने जब मुकाबले को लेकर सवाल किया तो दनील ने कहा,
'मैं यहां मैच जीतने आया था और खुश हूं कि ऐसा कर पाया. क्योंकि जब पहले और दूसरे सर्व में आपको हूट किया जाता है तो यही विकल्प रह जाता है. ऐसी परिस्थिति में शांत रहकर मैच जीतना आसान नहीं होता है.'
दनील के इस बयान पर जिम कुरियर ने बताना चाहा कि दर्शक आपको हूट नहीं कर रहे थे. लेकिन दनील अपनी बात पर कायम रहे. इसी बीच दर्शकों ने और जोर से चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. इस पर दनील मेदवेदेव ने कहा,
'सॉरी जिम आपको सुन नहीं पा रहा हूं. प्लीज जिम कुरियर को थोड़ी इज्जत दे दीजिए. इन्होंने यहां पर जीता है. शुक्रिया.'
बाद में दनील मेदवेदेव ने Eurosport से बात करते हुए कहा.
'मैं गुस्सा नहीं हूं. बस निराश हूं. मैं ये भी मानता हूं कि जब आप लोकल बॉय, न सिर्फ लोक बॉय बल्कि निक किर्गियोज के खिलाफ खेलते हैं. तो ऐसा होना लाज़िमी है.'
बता दें कि दनील मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के प्रबल दावेदार हैं. विश्व रैंकिंग में नंबर दो पर काबिज दनील मेदवेदेव 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन के रनर-अप हैं. उन्हें नोवाक जोकोविच ने खिताबी मुकाबले में मात दी थी.