मोहम्मद सिराज एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज (Anderson Tendulkar Series) के असली हीरो रहे. उन्होंने न सिर्फ गेंदबाजी में कमाल किया बल्कि पूरी सीरीज में कमाल का जज्बा भी दिखाया. उन्होंने निर्णायक ओवल टेस्ट मैच में कुल नौ विकेट लिए. पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच. सिराज के प्रदर्शन को लेकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने पांच दिन पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. उन्हें यकीन था कि सिराज इस मैच में ऐसा करेंगे.
'सिराज ओवल में धमाल मचाने वाले हैं...', डेल स्टेन ने पहले ही बता दिया था
मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मुकाबला भारत के नाम कर दिया. इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ कराई.
.webp?width=360)
सिराज इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उनके नाम कुल 23 विकेट्स रहे. हालांकि, ओवल टेस्ट से पहले उनके नाम इस सीरीज में एक ही फाइव विकेट हॉल था जो कि उन्होंने एजबेस्टन में लिया था. स्टेन ने 30 जुलाई को सिराज को लेकर X पर लिखा था,
सिराज पांचवें टेस्ट में फाइफर (पांच विकेट) लेंगे.
स्टेन की इस बात को मोहम्मद सिराज ने सच कर दिखाया. सिराज ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे. जबकि मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 30.1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट लिए. दूसरी पारी में उन्होंने ओली पोप (27), जैक क्रॉली (14), जैमी स्मिथ (2), जैमी ओवरटन (9) और गस एटकिंसन (17) का विकेट हासिल किए. सिराज को इस प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. जीत के बाद सिराज ने कहा,
सच कहूं तो, बहुत अच्छा लग रहा है. हम पहले दिन से ही कड़ी टक्कर देना चाहते थे और यह नतीजा देखकर बहुत अच्छा लगा. जब मैं उठा तो मुझे विश्वास था कि मैं आज यह कर सकता हूं. मैंने Believe का स्क्रीनशॉट लेकर उसे वॉलपेपर लगाया था. अगर मैंने हैरी ब्रूक का कैच ठीक से पकड़ा होता, तो शायद हमें आज यहां आने की ज़रूरत ही न पड़ती.
यह भी पढ़ें- ओवल टेस्ट के बाद हर तरफ 'मियां मैजिक', सिराज के लिए गिल, पठान ने दिल खोलकर रख
बताते चलें कि सिराज सीरीज में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. पांच मैचों में उन्होंने 23 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इसके साथ ही इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह की बराबरी की. बुमराह ने 2021-22 के दौरे पर 23 विकेट लिए थे.
वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले