The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • mohammed siraj praised by legends after heroic spell in oval test ind vs eng

ओवल टेस्ट के बाद हर तरफ 'मियां मैजिक', सिराज के लिए गिल, पठान ने दिल खोलकर रख दिया

सिराज ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 86 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में 104 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. मैच के आखिरी दिन जब भारतीय टीम जीत से चार विकेट दूर थी, तब सिराज ने पूरी इनटेनसिटी के साथ गेंदबाजी की. वो बहुत अग्रेसिव नजर आ रहे थे.

Advertisement
Mohmammed siraj, ind vs eng, cricket news
मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में 9 विकेट लिए थे. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
4 अगस्त 2025 (Updated: 4 अगस्त 2025, 06:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ओवल टेस्ट में 6 रन से जीत हासिल की. सिराज ने मुकाबले में नौ विकेट लिए. इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिराज के हाथों हैरी ब्रूक (Harry Brook) का एक कैच ड्रॉप हुआ था. ब्रूक ने फिर शतक जड़ दिया. सिराज ने इसके बाद अपनी गेंदबाजी से सारी भरपाई कर दी. ओवल टेस्ट खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर सिराज छा गए. दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उनकी जमकर तारीफ की.

छा गए मोहम्मद सिराज

सिराज ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 86 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में 104 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. मैच के आखिरी दिन जब भारतीय टीम जीत से चार विकेट दूर थी, तब सिराज ने पूरी इनटेनसिटी के साथ गेंदबाजी की. वो बहुत अग्रेसिव नजर आ रहे थे. उन्होंने मैच के आखिरी दिन तीन विकेट लिए. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद सिराज पर कहा, 

सिराज एक कप्तान का सपना है. पांच टेस्ट मैचों में, हर गेंद, हर स्पेल में उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया और हर कप्तान, हर टीम उसके जैसा खिलाड़ी चाहती है. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि वह हमारी टीम में है.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने सिराज की तस्वीर शेयर करके लिखा, 

लास्ट मैन स्टैंडिंग. सिराज मेरे लिए इस सीरीज का रियल मैन है. वो इकलौते तेज गेंदबाज रहे जिन्होंने पांचों टेस्ट मैच खेले. इन मैचों में बैटिंग फ्रेंडली कंडीशंस पर भी उन्होंने उसी इनटेनसिटी के साथ गेंदबाजी की. आपको सलाम है मोहम्मद सिराज. 

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, 

आयरन बॉडी और शेर का दिल. मोहम्मद सिराज.

मोहम्मद कैफ ने चार अगस्त को ही एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि कई बार ये कहा जाता है कि कैच ड्रॉप होने से मैच हार जाते हैं. हालांकि सिराज ने कैच मिस किया, उसे भुला दिया जाएगा. उन्हें उनके लंबे और दिलेर बॉलिंग स्पेल के लिए याद रखा जाएगा. इस युवा टीम ने अपना सबकुछ दे दिया. टीम की जीत के बाद कैफ ने इसी पोस्ट को शेयर किया और लिखा, 

भारत मोहम्मद सिराज में यकीन रखता है.

 

सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

मोहम्मद सिराज इकलौते ऐसे भारतीय पेसर हैं जिन्होंने इस सीरीज के सारे मैच खेले. उन्होंने 185.3 ओवर का स्पेल डाला. पांच टेस्ट में उन्होंने 23 विकेट लिए. वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सिराज ने लीड्स टेस्ट में दो, एजबेस्टन टेस्ट में सात, लॉर्ड्स टेस्ट में चार, मैनचेस्टर टेस्ट में एक और ओवल टेस्ट में नौ विकेट लिए.

वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement