The Lallantop

2000 के बाद के सबसे घातक गेंदबाज़ों में से एक ने लिया संन्यास

डेल स्टेन ने संन्यास लेते वक्त क्या कहा?

Advertisement
post-main-image
डेल स्टेन. File Photo
साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने मंगलवार 31 अगस्त को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 38 साल के तेज़ गेंदबाज़ ने ट्विटर पर अपने 17 साल लंबे करियर के अंत का ऐलान किया. स्टेन ने साउथ अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 T20I मैच खेले. डेल स्टेन ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया. उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट लिखकर ये घोषणा की. डेल स्टेन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा
''20 साल की ट्रेनिंग, मैच, यात्राएं, जीत, हार, भाईचारा, खुशियां. बहुत सी यादें हैं कहने के लिए. बहुत से चेहरे हैं शुक्रिया अदा करने के लिए. आज मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं.''
उन्होंने इसके साथ ही अपने परिवार, टीम के साथियों, पत्रकारों और क्रकेट फैंस को इस सफर में उनका साथ देने के लिए शुक्रिया किया. 2000 के बाद के सबसे घातक गेंदबाज़: क्रिकेट इतिहास में बड़े से बड़े गेंदबाज़ हुए लेकिन 2000 के बाद अगर किसी एक गेंदबाज़ को सबसे खतरनाक माना गया तो वो डेल स्टेन ही हैं. वैसे तो मॉर्डन डे क्रिकेट में जेम्स एंडरसन, मिचेल स्टार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड, वर्नेन फिलेंडर कई गेंदबाज़ हुए. लेकिन जब भी बात एशिया में गेंदबाज़ी की आई. या फिर अपने देश से बाहर खेलने की. तो इन सभी के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई. लेकिन स्टेन इकलौते ऐसे गेंदबाज़ रहे, जिन्हें कंडीशंस से बहुत ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता था. उनकी कामयाबी का अपना सीक्रेट था. तेज़ गति से लाइन पकड़कर गेंदबाज़ी करते जाना. चोट की वजह से 2015 के बाद गिरने लगा करियर: 2015 के बाद डेल स्टेन चोट से परेशान रहे. भारत के दौरे पर मोहाली टेस्ट में उन्हें ग्रोइन स्ट्रेन इंजरी हुई और फिर उनके पूरे करियर पर चोटों ने ब्रेक लगा दिया. इसके बाद स्टेन कभी भी साउथ अफ्रीकी टीम का लगातार हिस्सा नहीं रहे. करियर की शुरुआत: डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका के लिए साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्होंने 439 टेस्ट, 196 वनडे और 64 T20I विकेट चटकाए. स्टेन 2008 से 2020 से तक IPL का हिस्सा रहे. उन्होंने इस दौरान कुल 97 विकेट चटकाए. वो IPL में डेक्कन चार्जर्स, गुजरात लायंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद टीमों का हिस्सा रहे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement