The Lallantop

संजू सैमसन के लिए रविंद्र जडेजा को कुर्बान करेगी CSK? बात यहां अटकी!

चेन्नई ने आज तक कोई ऐसी डील नहीं की है जिसमें खिलाड़ियों को स्वैप किया जाए. वह हमेशा पैसों के जरिए डील करते आए हैं. राजस्थान को खिलाड़ी ट्रेड ही करने थे ऐसे में चेन्नई के पास विकल्प नहीं था.

Advertisement
post-main-image
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ी डील होने वाली है. (Photo-PTI)

IPL 2026 के ऑक्शन में ज्यादा समय नहीं है. लगभग एक हफ्ते के अंदर टीम को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ी तय करने होंगे. इस बार फैंस को एक बड़ा ट्रेड देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपने साथ जोड़ना चाहती है. इसके लिए रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है यह बड़ा ट्रेड होगा क्योंकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चेन्नई सुपर किंग्स के पोस्टर बॉयज में रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सैमसन को लेकर लंबे समय से चल रही थी चर्चा

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक संजू सैमसन के बदले चेन्नई सिर्फ जडेजा की डील नहीं करेगा. जडेजा के साथ-साथ सैम करन और मथीशा पथिराना में से भी कोई एक राजस्थान जाएगा. डील अब तक हुई नहीं है लेकिन 15 नवंबर से पहले सब तय हो जाएगा. संजू सैमसन के आईपीएल करियर को लेकर पिछले पांच महीनों से अलग-अलग खबरें आ रही हैं, हालांकि 15 नवंबर तक सब तय हो जाएगा.

IPL 2024  खत्म होने के बाद से ही यह अफवाहें आने लगी थीं कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं. अमेरिका की मेजर लीग सीजन के दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट से बात भी की थी. चेन्नई एमएस धोनी के जाने के बाद अपनी टीम के लिए एक चेहरा और विकेटकीपर बल्लेबाज चाहते हैं जो उन्हें सैमसन में नजर आ रहा है.

Advertisement
दूसरे खिलाड़ी का नाम नहीं है तय

इस डील में जडेजा का नाम तय है लेकिन दूसरा खिलाड़ी कौन होगा यह साफ नहीं हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो चेन्नई ने सैम करना का नाम दिया था लेकिन राजस्थान रॉयल्स पथिराना को चाहते हैं. हालांकि चेन्नई श्रीलंका के इस पेसर को देने के लिए तैयार नहीं है  क्योंकि उन्होंने काफी समय पथिराना को अपने साथ रखकर उन्हें ग्रूम किया है. उन्हें उम्मीद है कि पथिराना आने वाले समय में कुछ बड़ा करेंगे.

चेन्नई ने आज तक कोई ऐसी डील नहीं की है जिसमें खिलाड़ियों को स्वैप किया जाए. वह हमेशा पैसों के जरिए डील करते आए हैं. हालांकि राजस्थान को खिलाड़ी ट्रेड ही करने थे ऐसे में चेन्नई के पास विकल्प नहींथा. यह भी दावा किया गया है कि डील से पहले टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, कोच स्टीफन फ्लेमिंग और महेंद्र सिंह धोनी के बीच लंबी बातचीत हुई है. धोनी ने रविंद्र जडेजा से भी बात की है और इस ऑलराउंडर की सहमति के बाद ही यह फैसला किया गया है. 

राजस्थान के लिए खेल चुके हैं रविंद्र जडेजा

संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा, दोनों को ही उनकी मौजूदा टीमों ने 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. हालांकि राजस्थान फिर भी जडेजा के साथ एक अतिरिक्त खिलाड़ी चाहता है. राजस्थान ने अपनी तरफ से शिवम दुबे का दिया था लेकिन चेन्नई इसके लिए तैयार नहीं था. हालांकि चेन्नई किसी भी कीमत पर संजू को अपने साथ चाहता है और इसके लिए रविंद्र जडेजा की डील करने को भी तैयार है. 
रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले भी खेल चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इसी टीम के साथ की थी. हालांकि 2012 में वह चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए. वह 2018, 2021 और 2023 की चैंपियन सीएसके टीम का भी हिस्सा रहे. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.

Advertisement

वीडियो: एशिया कप ट्रॉफी विवाद: BCCI और मोहसिन नकवी के बीच अब क्या बात हुई?

Advertisement