The Lallantop

लीड्स हारे तो बुमराह को लेकर टीम इंडिया का प्लान बदल गया? गंभीर ने खुलासा किया

Anderson-Tendulkar Trophy में Jasprit Bumrah को लेकर कोच Gautam Gambhir की क्या प्लानिंग है? उन्होंने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में बता दिया है.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली इनिंग में चटकाए थे 5 विकेट. (फोटो-AP)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) में तीन मैच ही खेलेंगे. लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में 5 विकेट से मिली हार के बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साफ किया है कि बुमराह को लेकर प्लान में कोई बदलाव नहीं है. उनका वर्कलोड मैनेजमेंट टीम की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हेडिंग्ले टेस्ट के अंतिम दिन भी हमने देखा कि 80 ओवर के बाद जब टीम को नई बॉल मिली तो कप्तान ने बुमराह का रुख नहीं किया. तब इंग्लैंड को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. इंग्लैंड ने आसानी से दो ओवर में इसे बनाकर मैच जीत लिया.

बुमराह पर क्या बोले गंभीर?

गंभीर को लगता है कि बुमराह अगर दो टेस्ट मैच नहीं भी खेलेंगे तो भी बाकी बॉलर्स 20 विकेट चटकाने की जिम्मेदारी उठा सकते हैं. उन्होंने कहा, 

Advertisement

हमारे लिए बुमराह का वर्कलोड मैनेज ज्यादा जरूरी है क्योंकि काफी ज्यादा क्र‍िकेट हो रहा है और हमें पता है कि वह हमारे लिए क्या कर सकते हैं. टूर में आने से पहले ही ये तय हो गया था कि वो तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे. आगे देखते हैं उनकी बॉडी कैसे रिस्पॉन्ड करती है. अभी हमने तय नहीं किया है कि वो बाकी कौन से दो मैच खेलेंगे. हमारे पास वो बॉलिंग अटैक है. हम उनपर भरोसा करते हैं. जब हम टीम बनाते हैं तब हम उन्हें भरोसे पर चुनते हैं, उम्मीद पर नहीं. अभी उन्हें इतना अनुभव नहीं है लेकिन वो बेहतर होते जाएंगे. हमने इस मैच में भी देखा कि पहले चार दिन हम मजबूत स्थिति में थे, यहां तक कि पांचवें दिन भी हम उस पोजिशन में थे कि हम टेस्ट मैच जीत सकते थे. इसलिए हमें भरोसा है कि हम ये कर सकते हैं. इसी टीम से हम मैच जीतेंगे.

ये भी पढ़ें : लीड्स टेस्ट में बुमराह के लिए क्या था इंग्लैंड का प्लान? बेन डकेट ने सबकुछ साफ-साफ बता दिया

मैच में क्या हुआ था?

मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने पहली इनिंग में यशस्वी, ऋषभ और कप्तान शुभमन गिल की सेंचुरी के दम पर 471 रन बनाए थे. वहीं, इग्लैंड ने इसके जवाब में ओली पोप की सेंचुरी और हैरी ब्रूक के 99 रन के दम पर 465 रन बना लिए. इस दौरान बुमराह ने 5 विकेट चटकाए. वहीं, दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने पंत और केएल राहुल की सेंचुरी के बूते 364 रन बनाए. इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का टारगेट मिला. इंग्लिश टीम ने इसे अंतिम दिन के अंतिम सेशन में 5 विकेट पर इसे अचीव कर लिया. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने सेंचुरी लगाई, जबकि जो रूट और जैक क्रॉली ने अर्धशतक लगाया. 

Advertisement

वीडियो: बुमराह ने ऐसे कराई टीम इंडिया की वापसी, SENA कंट्री में कौन सा इतिहास रच दिया?

Advertisement