The Lallantop

वनडे सीरीज जीतने के बाद बदले गंभीर के तेवर, कोच बदलने की सलाह देने वाले को सुना दिया

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अंतिम वनडे में 9 विकेट से रौंदकर सीरीज अपने नाम कर ली. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हेड कोच Gautam Gambhir ने टेस्ट सीरीज को लेकर भी बात की. इस दौरान उन्होंने एक IPL ऑनर को गंदा सुना दिया.

Advertisement
post-main-image
गौतम गंभीर ने जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर गुस्सा निकाला. (फोटो-PTI)

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अंतिम वनडे में 9 विकेट से रौंदकर सीरीज अपने नाम कर ली. इसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और जमकर गुस्सा निकाला. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे कई मुश्किल सवाल पूछे गए. इस दौरान गंभीर ने एक सवाल के जवाब में बिना नाम लिए एक आईपीएल टीम के मालिक पर अपनी भड़ास निकाली. उन्हें अपनी हद में रहने की सलाह दे डाली. हालांकि, गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस आईपीएल टीम मालिक का नाम नहीं लिया है, लेकिन वो दिल्ली कैपिटल्स के पार्थ जिंदल (Parth Jindal) हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

पार्थ जिंदल ने पिछले महीने टीम इंडिया की कोचिंग को लेकर कॉमेंट की थी. जिंदल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कोच की बात कही थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था,

आसपास भी नहीं. घर पर क्या बुरी हार हुई है! याद नहीं कि घर पर टेस्ट टीम इतनी कमजोर कब थी!!! यही होता है जब रेड बॉल स्पेशलिस्ट्स को नहीं चुना जाए. ये टीम रेड बॉल फॉर्मेट में हमारी टीम के स्ट्रेंथ को नहीं दर्शाती है. समय आ गया है कि इंडिया टेस्ट क्रिकेट में रेड बॉल कोच का रुख करे.@BCCI

Advertisement

ये भी पढ़ें : यशस्वी की पहली सेंचुरी, रोहित-कोहली का अर्धशतक, भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में रौंदा

अब इसी को याद करते हुए गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 

लोग और मीडिया भूल गए कि हम पहला टेस्ट मैच सिर्फ 30 रन से हारे थे. उस मैच में टीम का बेस्ट खिलाड़ी और कप्तान चोट के कारण बैटिंग करने में असमर्थ था. बहुत से लोगों ने बहुत सी बातें कहीं. कुछ ने अपनी हद को पार कर दिया. जैसे कि एक आईपीएल मालिक ने अलग-अलग कोचिंग का सुझाव दे दिया. ऐसे में मैं इतना कहूंगा कि वो अपनी डोमेन में रहकर बात करें या सलाह दें.

Advertisement
गंभीर का रिएक्शन सामान्य नहीं

गंभीर खुद पार्थ जिंदल की मालिकाना हक वाली टीम के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद से ही गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके मतभेद की खबरें भी खूब सामने आई हैं. इसके कारण माना जा रहा है कि टीम इंडिया की ड्रेसिंग दो भागों में बंट गई है. हालांकि, गंभीर ने खुलकर कभी इन चीजों के बारे में अपनी बात नहीं रखी हैं, लेकिन उनके रिएक्शन से पता चलता है कि टीम में सबकुछ समान्य नहीं है.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: आकाश चोपड़ा ने सुनाए धोनी-गंभीर के किस्से, BCCI की राजनीति पर भी खुलकर बोल दिए

Advertisement