यशस्वी की पहली सेंचुरी, रोहित-कोहली का अर्धशतक, भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में रौंदा
भारतीय स्टार ओपनर Yashasvi Jaiswal की वनडे में पहली सेंचुरी. Rohit Sharma और Virat Kohli की हाफ सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को विशाखापत्तनम में 9 विकेट से सीरीज डिसाइडर में रौंद दिया.

भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में करियर की पहली ODI सेंचुरी लगाई. पिछले दो मैचों में सस्ते में पवेलियन लौटने वाले यशस्वी ने नाबाद 116 रन बनाए. उन्होंने विशाखापत्तनम में 111 बॉल्स में अपनी सेंचुरी पूरी की.23 वर्षीय बल्लेबाज ने अभी तक सिर्फ चार वनडे मैच खेले हैं. वहीं, उनके अलावा टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने 75 और इन फॉर्म विराट कोहली ने नाबाद 65 रन बनाकर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने ये सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली.
271 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम ने संतुलित शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने संभलकर खेला और फिर अपने शॉट खेले. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की पार्टनरशिप हुई. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 73 बॉल्स में 75 रन बनाकर आउट हुए. रोहित का सीरीज में ये दूसरा अर्धशतक था. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 111 बॉल्स में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया. वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के अनुभवी बैटर विराट कोहली ने 45 बॉल्स में नाबाद 65 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और तीन छक्के लगाए. यशस्वी जायसवाल 121 बॉल्स में 12 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 116 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज को सिर्फ एक सफलता मिली.
ये भी पढ़ें : रोहित ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, सालों तक कोई भारतीय क्रिकेटर वहां पहुंच नहीं पाएगा!
साउथ अफ्रीकी टीम अंंत में लड़खड़ाईटॉस हारने के बाद बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. उसने पहले ही ओवर में रेयान रिकल्टन (शून्य) का विकेट गंवा दिया. उन्हें अर्शदीप ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान टेंबा बावुमा ने डिकॉक के साथ पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे. दोनों बैटर्स ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े. 21वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने बावुमा को आउटकर इस पार्टनरशिप का अंत किया. टेंबा बावुमा ने 67 बॉल्स में पांच चौके लगाते हुए 48 रन बनाए.
इसके बाद मैथ्यू ब्रिट्जके (24) को प्रसिद्ध कृष्णा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसी ओवर में कृष्णा ने एडेन मारक्रम (1) का भी शिकार कर लिया. इसी दौरान, 30वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर डिकॉक ने छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया. भारत के खिलाफ यह उनकी 7वीं सेंचुरी है. इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी के मामले में सनत जयसूर्या की बराबरी की. इसके अलावा उन्होंने भारत में किसी भी विदेशी बैटर के सबसे ज़्यादा सेंचुरी के एबी डीविलियर्स के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. 33वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने क्विंटन डिकॉक को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका दिया. क्विंटन डिकॉक ने 89 बॉल्स में आठ चौके और छह छक्के जड़ते हुए 106 रनों की पारी खेली.
इसके बाद, कुलदीप यादव ने 39वें ओवर में पहले डेवाल्ड ब्रेविस (29) और तीसरी गेंद पर मार्को येन्सन (17) का शिकार कर लिया. कॉर्बिन बॉश (नौ) और लुंगी एन्गिडी (एक) को भी कुलदीप ने आउट किया. 48वें ओवर की 5वीं बॉल पर प्रसिद्ध ने बार्टमैन (तीन) को बोल्ड कर 270 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को समेट दिया. टीम इंडिया की ओर से यादव ने 41 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को भी चार विकेट मिले. अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली.
वीडियो: रनआउट होकर दोहरे शतक से चूके यशस्वी, कप्तान गिल पर ऐसे निकाला गुस्सा

.webp?width=60)

