The Lallantop

ग्लोबल चेस लीग... जानिए इस कमाल की लीग के बारे में सबकुछ जहां दिखेंगे आपके पसंदीदा चेस स्टार्स

तमाम खेलों के बाद अब चेस की अपनी लीग भी शुरू हो रही है. जहां खेलते दिखेंगे आनंद और हंपी समेत कई दिग्गज.

Advertisement
post-main-image
इस लीग में महिलाओं और पुरुषों की एक ही टीम होगी (गेटी फोटो)

इंडियन प्रीमियर लीग के बाद तमाम खेलों की फ्रैंचाइज़ लीग्स शुरू हुईं. क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन जैसे गेम्स के बाद अब चेस यानी शतरंज की अपनी लीग शुरू हो रही है. चेस की ICC, FIDE अब इंडियन टेक जाएंट टेक महिंद्रा के साथ मिलकर ग्लोबल चेस लीग की शुरुआत करने जा रही है.

Advertisement

GCL भी तमाम गेम्स की तरह एक फ्रैंचाइज़ टूर्नामेंट होगा. ड्रॉफ्ट के जरिए, प्लेयर्स चुने जाएंगे और फिर ये प्लेयर्स एक टीम के रूप में इस इवेंट में हिस्सा लेंगे. पहले सीजन में टूर्नामेंट छह टीम्स का रहेगा. इस लीग में यू स्पोर्ट्स, इंसुरेकोट स्पोर्ट्स, पुनीत बालन ग्रुप, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, चिंगारी ऐप और APL अपोलो का SG स्पोर्ट्स ने अपनी-अपनी फ्रैंचाइज़ खरीदी है.

# Global Chess League Franchise

ये टीम्स, अपग्रैड मुंबा मास्टर्स, गंगेज ग्रैंडमास्टर्स, बालन अलसकन नाइट्स, त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्ल, चिंगारी गल्फ़ टाइटंस और SG अल्पाइन वॉरियर्स के नाम से उतरेंगी. इस टूर्नामेंट में विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन जैसे दिग्गज शामिल होंगे.

Advertisement

इस टूर्नामेंट में सभी छह फ्रैंचाइज़ 10-10 मैच खेलेंगी. हर मैच एक साथ छह बोर्ड्स पर खेला जाएगा. और इन बोर्ड्स में ज्यादा जीत दर्ज़ करने वाली टीम मैच जीतेगी. लीग स्टेज के टॉप पर रहने वाली दो टीम्स फाइनल में भिड़ेंगी.

पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद को गंगेज़ ग्रैंडमास्टर्स ने, जबकि मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डिंग लिरेन को त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने खरीदा है. पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा वर्ल्ड नंबर वन कार्लसन SG अल्पाइन वॉरियर्स से जुड़े. पोलैंड के दिग्गज यान क्रिस्तॉफ़ दुदा को चिंगारी गल्फ वॉरियर्स ने खरीदा. इस टीम ने अज़रबजान के शखरियार मामेदियारोव, रूस के डैनिएल दुबोव और पोलीना शुवालोवा, एलेक्जेंड्रा कोस्तेनियुक के साथ भारत के निहाल सरीन को भी अपने साथ जोड़ा.

जबकि ग्रैंडमास्टर स्वप्निल धोपड़े इनके मेंटॉर होंगे. 21 जून से 2 जुलाई, 2023 तक होने वाली ये लीग दुबई में खेली जाएगी. चिंगारी के फाउंडर और CEO सुमित घोष अपनी टीम के साथ चेस को भी आगे ले जाने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा,

Advertisement

'कंटेंट क्रिएशन के बाद, अब हम ग्लोबल चेस लीग के जरिए चेस के खेल को ऊंचा उठाने और नयी प्रतिभाओं को मौके देने का प्रयास कर रहे हैं. चेस को जिस तरह से देखा और पसंद किया जाता है, उसे और आगे ले जाने के लिए चिंगारी ऐप पूरा सहयोग प्रदान करेगा. इस लीग के जरिए, हमारा लक्ष्य लाखों चेस उत्साही लोगों को शामिल करके और अगली पीढ़ी के चेस चैंपियंस को प्रेरित करते हुए इस खेल को और पॉपुलर बनाना है.'

इस टूर्नामेंट की हर फ्रैंचाइज़ की स्क्वॉड में छह प्लेयर्स रहेंगे. जिनमें कम से कम दो महिलाएं होनी चाहिए. मुंबा मास्टर्स ने इंडियन ग्रैंडमास्टर्स कोनेरु हंपी और हरिका द्रोणावल्ली को खरीदा है. जबकि ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती त्रिवेणी के साथ होंगे.

वीडियो: चेस ओलंपियाड के भारत और रूस संयुक्त रूप से चैम्पियन बने!

Advertisement