The Lallantop

'पहले राहुल भाई और अब गंभीर भाई ने... ' रोहित शर्मा ने जीत के बाद कैमरे के पीछे की कहानी भी सुनाई

Champions trophy के फाइनल में जीत के बाद रोहित शर्मा ने सभी दर्शकों का आभार जताया. अपने खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट की भी खूब तारीफ की.

post-main-image
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की फाइनल में जीत के बाद टीम की तारीफ की. (तस्वीर:PTI)

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर Champions Trophy 2025 का फाइनल जीत लिया है. टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम भारत, दुबई में अपने सभी मैच जीतने में कामयाब रही. रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में 76 रनों की कप्तानी पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने जीत के बाद टीम की तारीफ की.

रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में जीत के बाद कहा,

“यह बहुत सुखद रहा. हमने पूरे टूर्नामेंट में काफी बेहतर क्रिकेट खेली. अपने मन का परिणाम मिलना एक शानदार एहसास है. हमने जिस ढंग से यह मैच खेला उससे मैं बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए स्वाभाविक नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो मैं वास्तव में हासिल करना चाहता था. जब आप कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो आपको टीम के भरोसे की जरूरत होती है और वो मेरे साथ थे. 2023 विश्व कप में राहुल भाई (राहुल द्रविड़) और अब गौती भाई (गौतम गंभीर).”

उन्होंने आगे पिच को लेकर भी अपनी बात रखी. रोहित ने कहा,

“मैंने इन सालों में एक अलग तरीके की क्रिकेट खेली है. मैं देखना चाहता था कि क्या हम अलग तरीके से खेलकर रिजल्ट हासिल कर सकते हैं. यहां कुछ मैच खेलने के बाद, आप पिच के नेचर को समझते हैं. मैं पिछले कुछ मौकों से अपने कदमों का इस्तेमाल कर रहा हूं. इस बीच मैं कई बार आउट भी हुआ. लेकिन मैं कभी उससे पीछा नहीं छुड़ाना चाहता था. हम अपनी बैटिंग ऑर्डर में गहराई चाहते थे और जडेजा का नंबर आठ पर उतरना आपको वो आत्मविश्वास देता है.”

कप्तान ने इस दौरान स्पिनरों की भी तारीफ की. बोले,

“केवल इस मैच में ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में ऐसी पिच पर खास तौर से हमारे स्पिनरों से बहुत ज़्यादा उम्मीदें होती हैं. हम उनकी ताकत को समझते हैं और हमें इसका फायदा मिला.”

यह भी पढ़ें:रिटायरमेंट के सवाल पर कोहली ने कुछ ऐसा कहा कि बड़ा इशारा मिल गया!

रोहित शर्मा ने दर्शकों को भी धन्यवाद कहा. बोले- ‘मैं उन सभी दर्शकों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जो हमारे समर्थन में यहां आए. यहां की भीड़ शानदार थी. यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन इन सभी ने हमारे लिए बढ़िया माहौल बना दिया.’

वीडियो: Ind vs SA T20: Suryakumar Yadav ने ऐसा क्या किया जो Tilak Verma ने शतक जड़ दिया?