Champions Trophy 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही. टॉप ऑर्डर के विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर ने इंडियन टीम को संभाला. उन्होंने 79 रनों की सधी हुई पारी खेली. टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर की कंसिस्टेंसी की चर्चा हर तरफ हो रही है (Shreyas Iyer middle order record).
‘अय्यर को ज्यादा हाइप नहीं…’, मिडिल ऑर्डर में श्रेयस के ये रिकॉर्ड उनकी काबिलियत दिखाते हैं!
30 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ टीम को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई.

श्रेयस अय्यर ने पिछले 6 ODI मैचों में 4 फिफ्टी लगाई हैं. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में उन्होंने 67 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अय्यर ने 78, 44 और 59 रनों की पारियां खेली थीं. न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे मैच में अय्यर ने 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 79 रन बनाए.
30 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ टीम को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद अय्यर ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की पार्टनरशिप की. हालांकि, अय्यर की ये उनके ODI करियर की सबसे धीमी फिफ्टी थी. उन्होंने 75 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. उससे पहले 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने 74 गेंदों में पचासा मारा था.
मिडिल ऑर्डर में टीम को लगातार संभाल रहे अय्यर के लिए सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन आए. एक यूजर ने लिखा,
“श्रेयस अय्यर को ज्यादा हाइप नहीं मिलती, क्योंकि वो बड़े शतक नहीं लगाते. लेकिन वो मिडिल ऑर्डर में लगातार फिफ्टी लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.”
X पर एक यूजर ने लिखा,
“ये अन पॉपुलर ओपिनियन है, लेकिन श्रेयस अय्यर वास्तव में एक अंडररेटेड प्लेयर हैं, उन्हें कभी वो प्रशंसा नहीं मिलती जिसके वो हकदार हैं.”
एक और शख्स ने लिखा
“श्रेयस अय्यर को जितना क्रेडिट मिलता है, वो उससे कहीं ज्यादा डिजर्व करते हैं.”
अय्यर को लेकर कही गई बातें तो आपने जान लीं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का ये मैच टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के मैचों को तय करेगा. जो टीम ये मैच हारेगी वो सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. वहीं जीतने वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना होगा.
वीडियो: Champions Trophy: सेमीफाइनल में पहुंचा Australia, क्या आगे बढ़ेगा अफगानिस्तान का सफर?