भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने स्वीकार किया है कि इंडियन टीम को एक ही वेन्यू पर अपने सारे मैच खेलने का फायदा हुआ है. शमी का यह रुख भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बिलकुल उलट है. भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले दुबई (Indian Team Dubai Venue) में खेले हैं.
'एक ही ग्राउंड पर खेलने का फायदा मिला'- बोले शमी, गंभीर और रोहित ने तो कुछ और कहा था
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज Mohammed Shami का मानना है कि भारतीय टीम को एक ही वेन्यू पर सारे मैच खेलने का फायदा मिला है. शमी ने कहा कि इससे परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद मोहम्मद शमी ने कहा,
एक ही शहर में रहना और खेलना निश्चित तौर पर फायदेमंद है. इससे हमें परिस्थितियों और पिच के बिहेवियर को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली है.
हालांकि, इस मुद्दे पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर की राय मोहम्मद शमी से बिलकुल उलट है. गंभीर ने 5 मार्च को प्रेस कांफ्रेस में एक ही वेन्यू पर खेलने को लेकर किसी तरह का फायदा मिलने से साफ इनकार किया था. उन्होंने कहा था,
हमने यहां एक दिन भी प्रैक्टिस नहीं की है. हम ICC एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहां और यहां की परिस्थितियां 180 डिग्री अलग हैं. यह हमारे लिए उतना ही न्यूट्रल वेन्यू है जितना कि किसी दूसरी टीम के लिए. हमने यहां नहीं खेला है. मुझे याद नहीं है कि हमने इस स्टेडियम में आखिरी बार कौन सा टूर्नामेंट खेला था. और वास्तव में हमने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई थी.
इससे पहले, रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले प्रेस मीट के दौरान कहा था कि दुबई टीम इंडिया का होमग्राउंड नहीं है. यहां तीनो मैचों में पिच ने अलग तरीके से बिहेव किया है. रोहित ने कहा,
हर बार पिच आपको अलग-अलग चैलेंज देती है. हमने यहां जो तीन मैच खेले हैं, उनमें पिच का बिहेवियर एक जैसा नहीं रहा है. यह हमारा होमग्राउंड नहीं है. हम यहां इतने मैच नहीं खेलते. ये हमारे लिए भी नया है.
एक ही वेन्यू पर टीम इंडिया के सारे मैच आयोजित कराने को लेकर विवियन रिचर्ड्स समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल उठाए थे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में इस विषय पर बहस की शुरुआत की थी. एथरटन ने पॉडकास्ट में कहा कि भारत को सिर्फ दुबई में खेलने से क्या फायदा होगा यह बताना मुश्किल है, लेकिन निश्चित तौर पर इससे फायदा होगा. नासिर हुसैन ने एथरटन की बात से सहमति जताई.
राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. इसके बाद इंडिया के सभी मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित हुए हैं. भारत के साथ खेलने वाली बाकी टीमों को पाकिस्तान और यूएई के बीच ट्रैवल करना पड़ा है.
वीडियो: सोशल लिस्ट : मोहम्मद शमी ने पिया जूस, रमज़ान, रोज़े, धर्म, देशभक्ति पर भिड़ गए लोग