The Lallantop

'एकदम धोनी जैसा...' भारत को अगला कप्तान मिल गया?

हार्दिक पर गावस्कर की बात सुन देश खुश हो जाएगा!

Advertisement
post-main-image
धोनी से हार्दिक की तुलना (Twitter photo)

हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटन्स एक बार फिर फाइनल मे है. 2022 में बनी इस टीम ने अपने पहले ही सीज़न में IPL का ख़िताब जीत लिया. हार्दिक ने इस टीम को शानदार तरीके से लीड किया है. गुजरात मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बाद सिर्फ तीसरी ऐसी टीम बनी है, जो लगातार दो फाइनल्स खेलेगी. इंडियन क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने हार्दिक पंड्या की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने हार्दिक की तुलना महेन्द्र सिंह धोनी से की है. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने कहा -

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'वो खुले तौर पर एमएसडी के लिए अपने प्यार को दिखाते हैं. जिसने भी एमएस का करियर फॉलो किया है, हर कोई ऐसा करता है. जब वो दोनों टॉस के लिए बाहर जाते हैं, तब वो मुस्कुराते रहते हैं, याराना सा है. पर जब मैच की बात आती है, तब माहौल पूरी तरह से अलग हो जाता है. ये हार्दिक के लिए एक बहुत अच्छा मौका है, ये दिखाने का कि उन्होंने कितनी जल्दी ये सब सीख लिया है.'

गावस्कर ने आगे कहा -

Advertisement

'जब वो पिछले साल पहले बार कप्तानी कर रहे थे, तब किसी को नहीं पता था क्या होगा. वो सबसे एक्साइटिंग क्रिकेटर्स में से एक हैं. वो बहुत रोमांचक भी हैं. हालांकि, उनका रोमांचक हिस्सा हमने पिछले एक साल में देखा है. वो जिस शांत तरीके से अपनी टीम को लीड करते हैं, वो मुझे एमएसडी की याद दिलाता है. ये टीम खुश है, ठीक चेन्नई सुपर किंग्स की तरह. इसके लिए ठेर सारा क्रेडिट हार्दिक को जाना चाहिए.'

बता दें, हार्दिक टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट में लीड कर रहे हैं. हालांकि, रोहित अभी भी हर फॉर्मेट में टीम के कैप्टन हैं. हालांकि फै़न्स लगातार कयास लगा रहे हैं कि हार्दिक टीम इंडिया के अगले कैप्टन होंगे. इसपर आपकी क्या राय है, हमें कॉमेंट कर बताइए. हम आगे बढ़ते हैं. गावस्कर ने आगे गुजरात के कोच आशीष नेहरा पर भी बात की. गावस्कर का मानना है कि नेहरा को भी इसका क्रेडिट मिलना चाहिए.

'मैं आशीष नेहरा को भी क्रेडिट दूंगा. वो एक ऐसे आदमी हैं, जब भी वो चेंज रूम या कॉमेंट्री बॉक्स में रहते हैं, वो आपको हंसाते रहते हैं. वो जिंदगी को आसान बना देते हैं. पर उनका क्रिकेटिंग माइंड बहुत शार्प है.'

Advertisement

क्वालिफायर 1 में धोनी की टीम ने गुजरात टाइटन्स को हरा दिया था. हालांकि, शुभमन गिल के शानदार शतक की मदद से हार्दिक की टीम ने क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस को एकतरफा हराया. गावस्कर का मानना है कि फाइनल में गुजरात को हराना चेन्नई के लिए एक कठीन चैलेंज होगा. गावस्कर ने आगे कहा -

'वो (गुजरात टाइटन्स) हमेशा से एक अच्छी टीम रही है. उन्होंने शानदार तरीके से टेबल टॉप किया. उनके पास 20 पॉइंट्स थे, चेन्नई सुपर किंग्स से तीन पॉइंट ज्यादा. ये दर्शाता है कैसे लीग स्टेज में गुजरात बाकी टीम्स पर हावी रही थी. उनका फाइनल में पहुंचना चौंकाने वाली बात नहीं है. उन्होंने चैम्पियंस जैसा क्रिकेट खेला है. इसलिए ही वो फाइनल में हैं. चेन्नई जानती है कि उसके सामने एक बहुत बड़ा चैलेंज है.' 

चेन्नई और गुजरात के बीच IPL 2023 का फाइनल 28 मई को गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. 

वीडियो: धोनी vs जडेजा.. CSK ऑफिशल के साथ जडेजा के वायरल वीडियो पर फ़ैन्स बोले..

Advertisement